Kanpur News: कानपुर शहर को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार भी अग्रसर है और इसको लेकर अब शहर के प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी अलग-अलग मुहीम चला रहे हैं कानपुर जू प्रशासन ने एक अनोखी पहल के चलते नया काम शुरू किया है. जिसमे वन्य जीवों संग रील बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है यहां तक कि जो भी शख्स जानवरों के साथ रील बनाएगा और और जिस रील को सबसे ज्यादा देखा जाएगा,उसे प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरूस्कार के रूप में इनाम दिया जाएगा, जिससे पर्यटन के क्षेत्र में कानपुर शहर और जू को बढ़ावा मिलेगा.


जब भी पर्यटन क्षेत्रों की बात आई है तो कानपुर शहर भी इस कतार में शामिल होता है वहीं अब कानपुर जू में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और देश विदेश तक इसकी जानकारी पहुंचानें को लेकर अब कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू कर दी है दरअसल अमूमन लोग रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते है और उसके व्यूवर्स भी बढ़ते हैं. जिसको नजर में रखते हुए अब कानपुर जू के प्रशासन ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया है. यहां लोग अलग-अलग  पर्यटन के क्षेत्र में घूमने के लिए जाते हैं


रील बनाने की प्रतियोगिता में नकद इनाम
वैसे तो कानपुर में भी घूमने के लिए कई व्यवस्था है. जिसको देखते हुए अब कानपुर जू के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को यहां आकर जानवरों के साथ रील बनाने की बात रखी है. जिससे लोग यहां आयेंगे और रील बनाकर वायरल करेंगे. जिससे कानपुर जू की जानकारी भारत के साथ विदेशों तक पहुंचेगी जिससे पर्यटकों को इस प्राकृतिक प्राणी उद्यान की जानकर होगी और लोग यहां घूमने आयेंगे और रील बनाने वाले लोगों को इस प्रतियोगिता के चलते 3 हजार से लेकर 5 हजार तक का नकद इनाम भी मिलेगा.


रील से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
वैसे तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रील का क्रेज आए दिन बढ़ रहा है और लोग इन्हें पसंद भी करते है. कानपुर दर्शन कीनिया योजना से सरकारी स्कूल बच्चे और वो लोग जो इस रील को बनाकर वायरल करते हैं या जो लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं उसने इस पर्यटन दर्शन योजना को लाभ मिलेगा. साथ ही नकद पैसे के रूप में मिलने वाले पुरुस्कार से अलग-अलग कंटेंट पर रील बनाने वाले लोग अपने शौक से पैसे भी कमा सकेंगे. जिससे उनके अंदर रील बनाने की उत्सुकता बढ़ेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच आज वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी, काशी कोतवाल और बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद