UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने कानपुर में हिंसा (Kanpur Violence) और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हो गए थे. हिंसा से प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और शांति का माहौल है. वहीं हिंसा के बाद पुलिस कुछ अहम बिंदुओं पर काम कर रही है. इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली है. 


इन प्रमुख बिंदुओं पर हो रहा काम



  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के रूप में प्राप्त सभी वीडियो को इक्कठा कर लिया है. जबकि मीडिया और सोशल मीडिया से मिले साक्ष्यों का भी संकलन कर लिया है. अब कानपुर पुलिस की स्पेशल टीम जो इसकी प्रोफेशनल है, इन वीडियो के आधार पर उपद्रवियों को खोजेगी. अभी तक सभी मिले वीडियो को स्टोर किया जा रहा था. बल्क स्टोरेज के बाद एक्शन शुरू होगा.

  • एक बार उपद्रवियों की पहचान हो जाने के बाद जल्द से जल्द उनके पोस्टर छापे जायेंगे और चौराहों पर पोस्टर की होर्डिंग लगाई जाएगी. इसके अलावा आरोपियों की पहचान करवाई जायेगी. ये काम एक-दो दिन में होने की प्रबल संभावना है. यानी ठीक उसी तरह जैसे एनआरसी और CAA की तर्ज पर.

  • कानपुर पुलिस केस को मजबूत करने पर पूरा ध्यान लगाए हुए है. जफर हाशमी समेत पकड़े गए लोगों के क्राइम रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. इन सभी के पिछले काले चिट्ठे खोलते हुए किसी भी कीमत पर इन्हें न बक्शने की पूरी कवायद गंभीरता से की जाएगी.

  • कानपुर में जबतक स्थिति पूरी तरह से शांत नहीं हो जाती तब तक प्रभावित इलाके को पूरी तरह गार्ड किया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है, ऐसे में इसकी प्रतिक्रिया ना हो जाए इसलिए अलर्ट मोड पर रहा जाएगा.

  • साजिश का सही टाइमिंग पता किया जाएगा. मास्टर माइंड कौन रहा, कितनी गहरी साजिश रही, फंडिंग कहां से हुई और पीएफआई कनेक्शन का सच जानने की कोशिश होगी.

  • उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क की जायेगी, एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई जरूर की जायेगी. यही नहीं कानपुर पुलिस दोषियों पर बुल्डोजर जरूर चलाएगी. हालांकि बुलडोजर चलाने से पहले ये भी देखा जायेगा कि मकान नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


CM Yogi Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिन, शिवपाल सिंह यादव ने खास अंदाज में दी बधाई


UP Roadways: यूपी में जल्द हाइड्रोजन बसें चलाने का ऐलान, मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया ये प्लान