Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में लालच देकर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. यहां घाटमपुर में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने एक पादरी पर धर्मांतरण (Religious Conversion) करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पादरी और उसके साथ के लोगों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को रुपये का लालच देकर उसका धर्मांतरण कराने के लिए प्रेरित किया. शिकायत के बाद पुलिस ने पादरी समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. कार्यकर्ता इसकी शिकायत करने के लिए थाने पहुंचे थे.
कोतवाली में दर्ज कराई शिकायतबता दें कि घाटमपुर में बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम शौर्य अग्निहोत्री समेत कई कार्यकर्ताओं ने घाटमपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया था कि, पादरी जगराम सिंह, साथी प्रकाश सोनारे, राजेश संखवार, प्रकाश सोनारे की पत्नी और अज्ञात लोग क्षेत्र में गरीब लोगों को रुपये का लालच देकर धर्मांतरण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पादरी ने उनके कार्यकर्ता ईशू अवस्थी को धर्मांतरण करने के बदले में मोटी रकम देने का लालच दिया था. मामले की शिकायत पुलिस ने पादरी समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है .
एएसपी ने इसपर क्या कहाअपर पुलिस अधीक्षक विजयेन्द्र द्विवेदी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि, थाना घाटमपुर में इशु अवस्थी द्वारा एक तहरीर दी गई है. तहरीर के अनुसार कुछ लोगों द्वारा गरीबों को पैसों का लालच देकर और बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उनकी इस तहरीर पर थाना घाटमपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आवश्यवक कार्रवाई की जाएगी.
Watch: चाचा राम गोपाल यादव से मिलने सैफई पहुंचे अखिलेश, मैनपुरी उपचुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा एलान