उत्तर प्रदेश का कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां विकलांग बनकर आए मरीज ने डॉक्टर के जेब से एपल का फोन चोरी कर लिया और फिर वहां से फ़रार हो गया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में क़ैद हो गई, जिसके बाद पुलिस फौरन एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. 

Continues below advertisement


ये मामला कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हेलेट अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का है. जहां एक चोर विकलांग मरीज बनकर पहुंचा था. जिसके बाद वो जूनियर डॉक्टर को दिखाने का बहाना करने लगा और उसके पास पहुंच गया. इस बीच उसने जैसे ही देखा कि जूनियर डॉक्टर दूसरे सीनियर डॉक्टर से बात करने लगी तभी उसने डॉक्टर के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया. 


डॉक्टर के एप्रेन से चुराया एपल का फोन


आरोपी चोर ने बातों में लगी जूनियर डॉक्टर के एप्रेन की पॉकेट से एप्पल का मोबाइल फ़ोन चुरा लिया और पलक झपकते ही वहां से निकल लिया. इसके बाद जब डॉक्टर को अपना फोन नहीं मिला तो उन्होंने इधर-उधर देखने की कोशिश की, जिसके बाद वार्ड में लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो पूरा मामला खुल गया.


मोबाइल को चोरी करने वाला युवक ईएनटी डिपार्टमेंट में डॉक्टर को दिखाने आया था मगर उसको यह नहीं पता था कि यह घटना सीसीटीवी में कैद हो रही है. डॉक्टर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी की जांच की.  


सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना


प्रभारी निरीक्षक स्वरूप नगर ने इस मामले की जाँच के लिए 15 पुलिसकर्मी की टीम बनाई, जिसेक बाद अस्पताल में लगे 60 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और वीडियो की मदद से 60 मिनट के भीतर ही मोबाइल को चुराने वाले आरोपी फैज को गिरफ़्तार कर लिया है. 


पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसमें कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी फैज बेहद शातिर चोर हैं. वो अब तक अस्पताल के कई डॉक्टरों और मरीजों को अपना निशाना बना चुका है. मौका देखते ही परेशानी में घिरे लोगों के फ़ोन गायब कर दिया करता था. 


पुलिस ने बताया कि आरोपी के गैंग में दूसरे लोग भी शामिल हैं. जो अस्पताल परिसर में में घूम-घूम कर आए दिन मरीजों, तीमारदारों और डॉक्टरों के फ़ोन चुराते हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. 


इनपुट- अशोक सिंह