Kanpur Stray Dogs Attack: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. शनिवार की शाम बच्चा कुत्तों का निशाना बन गया. बच्चा मंदिर में दीप जलाने जा रहा था. घटना बर्रा 2 इलाके की है. खूंखार कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. जान बचाने के लिए बच्चा पास खड़ी कार के नीचे छिप गया. शोर सुनकर लोगों ने कुत्तों को मौके से भगाया. लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद गली में घूम रहे खूंखार कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई.


आवारा कुत्तों के हमले में बाल बाल बचा मासूम


बर्रा 2 इलाके में रहने वाले उमेश कुमार का दस वर्षीय बेटा शुभ शनिवार शाम को घर से मंदिर में दीपक जलाने जा रहा था. आवारा कुत्ते बच्चे पर हमला करने के लिए दौड़े. भागने के क्रम में बच्चा जमीन पर गिर पड़ा. खूंखार कुत्ते बच्चे पर टूट पड़े. बच्चे के शरीर पर को कुत्तों ने जगह-जगह से नोच लिया. दहशतजदा बच्चे ने पास खड़ी कार के नीचे छिपकर जान बचाई. बच्चे पर कुत्तों के हमले की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है.


नगर निगम के खिलाफ लोगों ने जताया गुस्सा


अगले दिन शिकायत करने पर मोहल्ले का एक परिवार नाराज लोगों से भिड़ गया. स्थानीय लोग और परिवार आमने सामने आ गए. लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों के हमले की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. कुत्तों के आतंक की वजह से लोगों को बाहर निकलने में डर लगता है. नगर निगम के अधिकारी लोगों की शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. आवारा कुत्तों का निशाना मोहल्ले के दर्जन भर लोग बन चुके हैं. बीते दिनों जूही इलाके में भी एक आवारा कुत्ते ने लोगों को काट लिया था. 


UP News: गोरखपुर में एक हजार गरीब बेटियों को आशीर्वाद देंगे CM योगी, सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी तेज