Kanpur News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में महिला विधायक सम्मेलन का आयोजन कर रहे थे. दूसरी ओर इसके उलट विपक्षी की महिला विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर धमकियां मिल रही थीं. इतना ही नहीं धमकी देने वाले सपा विधायक के पति और पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजायाफ्ता मुजरिम बताते हुए धमकी दी. 

इस धमकी के बाद सीसामऊ से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी दहशत में हैं. फोन धमकी देने वाले ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी अभद्र टिप्पणियां की. इस घटना के बाद नसीम सोलंकी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

सपा विधायक नसीम सोलंकी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुखिया महिलाओं के साथ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने वाले को अगले चौराहे पर ढ़ेर करने का दावा कर रहे हैं, ऐसे में वे मुझे बहन मानें या बेटी, लेकिन क्या वह मेरी हिफाजत करेंगे. 

सपा विधायक को दी धमकीयह मामला दो दिन पहले का है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के बिठूर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तमाम महिला विधायकों के सम्मान में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. सरकार का यह कार्यक्रम महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और महिला उत्थान को लेकर था. 

सम्मेलन के दूसरे दिन सीसामऊ से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी की महिला विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर एक युवक ने धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. धमकी देने वाले ने उनके पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजायाफ्ता मुजरिम बताया. इतना ही नहीं उसने धार्मिक उन्माद फैलाने वाली बातें की. आरोपी युवक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी अमर्यादित टिप्पणी की.  

धमकी की ऑडियो वायरलइसके बाद समाजवादी पार्टी में हंगामा हो गया. विधायक नसीम सोलंकी के साथ बदतमीजी करने और धमकी देने की ऑडियो वायरल हो गई. घटना के बाद नसीम सोलंकी सपा नेताओं के साथ पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंची और शिकायती पत्र दिया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर धीरज चड्ढा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. 

धीरज चड्ढा, कानपुर के स्वरूप नगर का निवासी है और खुद को बीजेपी का नेता बताता है. इस तरह की घटना दूसरी बार है, जब विधायक नसीम सोलंकी को धीरज चड्ढा ने फोन पर धमकी दी है. इससे पहले धीरज चड्ढा ने 2024 में हुए उपचुनाव के दौरान भी नसीम सोलंकी को फोन पर धमकी दी थी, वह नसीम सोलंकी के एक मंदिर में प्रवेश करने से नाराज था. 

नसीम सोलंकी ने लगाई गुहारमीडिया से बात करते हुए सपा विधायक नसीम सोलंकी ने कहा, "अब वह दहशत में हैं, क्योंकि अजीब सनक रखने वाला धीरज चड्ढा कब उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचा दे, अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है." इस घटना के बाद नसीम सोलंकी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब उन्हें अपनी बहन समझें या बेटी या फिर कुछ और, लेकिन उनकी हिफाजत करें." उन्होंने कहा, "महिलाओं के साथ होने वाली बदतमीजी पर मुख्यमंत्री जी जिन बदमाशों को चौराहे पर ढेर करने का दावा कर रहे हैं, वह अब इन बदमाशों से उनकी हिफाजत करें."

पुलिस ने क्या कहा?इस पूरे मामले में कानपुर पुलिस ने आरोपी धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कानपुर डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला विधायक के साथ फोन पर की गई अभद्र और अमर्यादित भाषा को लेकर उनकी तरफ से सपा तहरीर दी है. इस शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की गई है. 

ये भी पढ़ें: WATCH: पूर्वांचल के मुद्दे पर बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान मिला ये शख्स ‘गजब’ निकला! Video Viral