Holi 2025: कानपुर सहित पूरे देश में होली की तैयारियां तेज हो गई है, रंगों का त्यौहार अलग-अलग रंग और तस्वीरों में देखा जा रहा है. बाजारों में होली को लेकर अलग अलग दुकानों पर बहुत कुछ मिल रहा है, कहीं रंग और गुलाल दिख रहे हैं तो कहीं बच्चों के लिए पिचकारियां, बाजार में हैं. इस बार अलग अलग तरीकों की पिचकारियां देखने को मिल रही है इन्हीं पिचकारियों की भीड़ में एक अनोखी और सबसे छोटी पिचकारी भी दिखाई दी जिस पर कान्हा की पिचकारी लिखा हुआ था. जो लोग अपने लड्डू गोपाल के होली खेलना चाहते हैं वह इस पिचकारी को अपने साथ ले जा रहे हैं.

होली के त्यौहार से पहले ही ब्रज की होली का रंग और गुलाल उड़ने लगता कृष्ण की नगरी में फिजाओं में गुलाल उड़ रहा है, जो कान्हा से प्रेम करते हैं वो होली में भक्ति के रंग संग होली के जश्न में सराबोर हो रहे हैं. अब ब्रज का असर कानपुर में भी देखा जा रहा है. लोग इस होली अपने लड्डू गोपाल के लिए पिचकारी खरीद सबसे पहले अपने कान्हा पर होली का गुलाल और रंग डालना चाहते हैं. कानपुर के सबसे बड़ी हटिया बाजार में जहां रंगों का महाकुंभ है वहां मिल रही है छोटी से कान्हा की पिचकारी महज  20 रुपए में मिल रही है. कृष्ण प्रेमियों के लिए होली खास महत्व रखती है. इस पिचकारी को लेकर लोग अपने मंदिरों में लड्डू गोपाल के स्वरूप के समाने रख उन्हें होली के रंग सराबोर करना चाहते हैं.

बाजार में है कान्हा पिचकारी की ज्यादा डिमांडछोटी से बाल्टी में छोटी से पिचकारी राधा कृष्ण की तस्वीर लगी ये खास पिचकारी देखने में जितनी आकर्षक है उतनी ही इसकी मांग भी है. इसे बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि इसे देख ग्राहकों की मांग होने लगी है, लोग इस पिचकारी को खरीदने के लिए आ भी रहे हैं. बहुत से लोग तो पूछते हुए बाजारों में आ रहे हैं की ये कान्हा की पिचकारी लेनी है इसकी कीमत बहुत कम है जितनी इस पिचकारी की खूबसूरती है उतने ही इसकी कीमत भी आकर्षित करने वाली है. महज 20 रुपए के में बिकने वाली ये कान्हा की पिचकारी बाजार में बिकने वाली अन्य पिचकारियों में सबसे अलग और खास दिख रही है.

ये भी पढ़ें: बच्चों के पास मिला रंग या गुलाल तो एग्जाम होगा कैंसिल, होली से पहले स्कूल ने जारी किया फरमान