Kanpur News: स्वास्थ्य समस्या देश में एक बड़ी समस्या बनी हुई है. लाखों मरीज बेहतर उपचार के लिए अस्पतालों में लंबी लंबी लाइन में खड़े दिखाई देते हैं, लेकिन अब कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में स्थापित पीजीआई में सुपर स्पेशलिटी की सेवा लेने के लिए मरीजों और उनके तीमारदारों को लंबी लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है और न ही अपना समय बर्बाद करने की आवश्यकता है.

कानपुर जीएसवीएम में नई सुविधा शुरू की गई है. जेम ऑनलाइन हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी समस्या से संबंधित विभाग के डॉक्टर का समय और उसे मिलना तय कर सकते हैं. कानपुर हो या देश का कोई भी सरकारी अस्पताल वहां अगर आप डॉक्टर को अपने मरीज को दिखाकर उपचार लेना चाहते हैं तो आपको लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होकर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा.

जीएसवीएम की साइट पर जाकर नंबर ले सकते हैंकानपुर में सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल जहां कानपुर से जुड़े हुए आस पास के लगभग दस जनपदों के मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं और अस्पताल खचाखच भरा रहता है, यहां बने सुपर स्पेशलिटी पीजीआई में अब लाइन लगाने की जरूरत को खत्म कर दिया गया है. अब मरीज घर बैठे बैठे डॉक्टर के साथ अपनी मीटिंग बुक कर सकते हैं.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने बताया कि, जीएसवीएम की साइट पर मरीज या उनके तीमारदार www.gsvm.com पर जाकर अपने मनपसंद डॉक्टर का नंबर ले सकते हैं और उन्हें बाद में अपने फोन पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और विभाग की ओर से नंबर लेने वाले को से भी बता दिया जाएगा कि उनका नंबर कितने बजे आयेगा. जिसके चलते अब मरीज या तीमारदारों को बेवजह अस्पताल में अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा.

इस सुविधा से मरीजों के समय की बचत होगीकानपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि ये सुविधा मरीजों और उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए शुरू की गई है. मरीज और तीमारदार बहुत दूर दूर से इस अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. जिसके चलते यहां लाइनें लगाकर वो अपना नंबर लेते हैं. जिससे उनका समय भी खराब होता है और उन्हें असुविधा भी होती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर ये सुविधा शुरू की गई है जिससे लोग घर बैठे ही अपना नंबर अस्पताल ले सकेंगे और डॉक्टर से मिल भी सकेंगे. 

यह भी पढ़ें- Milkipur Bypolls : मिल्कीपुर में अखिलेश यादव बोले- यह चुनाव नहीं चुनौती, लखनऊ वालों की नींद उड़ गई