Kanpur Fake Notes: कानपुर में घाटमपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नकली नोट मार्केट में चलाने वाले एक गिरोह को धर दबोचा है. इस गिरोह में नाबालिग भी शामिल है. आरोपी हर महीने 25 से 30 हजार तक के नकली नोट बाजार में चलाते थे. आरोपियों द्वारा बीते तीन माह में लगभग तीन लाख के नकली नोट बाजार में चलाएं जाने की आशंका है. आरोपी ने मोबाइल के गेम में 6 लाख रुपए हारे थे, जिसके बाद यह रास्ता चुना. पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद हुए नकली नोटों को देवास लैब जांच के लिए भेजा है.


घाटमपुर पुलिस की गिरफ्त में आए नकली नोट छापने वाले गैंग के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमे एक नाबालिग शामिल है. युवक दुकानों में जाकर नकली नोट चलाने के साथ नोट छापने का भी काम करते थे. युवकों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उनके साथियों ने बीते तीन माह में लगभग तीन लाख के नकली नोट बाजार में चलाए है. 


Pilibhit News: जेल तक पहुंचा साइबर फ्रॉड! कैदियों के बारे में गलत सूचना देकर वकीलों और परिजनों से खून के नाम पर की ठगी, अब...


प्रिंटिंग मशीन भी बरामद


पुलिस ने आरोपियों के पास से एक प्रिंट मशीन समेत 42 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए है. इसके अलावा दो पेपर पैकेट, व दो कटर जिन्हे पुलिस ने जांच के लिए देवास लैब भेजा है. मामले में कानपुर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है. आरोपियों में नाबालिग भी शामिल है.


एसपी कानपुर आउटर टीएस सिंह ने बताया कि कानपुर आउटर के थाना घाटमपुर अंतर्गत नकली नोट बनाने का धंधा करने वाले पकड़े गए हैं. जिसमें दो लड़के हैं, एक बालिग और नाबालिग है. इसलिए नाबालिग को सामने नहीं लाया गया. इन लोगों के पास से नकली नोट बनाने की मशीन भी बरामद हुई है और 42 हजार रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए हैं. 


उन्होंने बताया कि ये लोग केवल 100 रुपए का नोट छापते थे और उसको लेकर ये लोग 5 से 10 रुपए का सामान खरीदते थे. ये अब तक करीब तीन लाख रुपए तक के नोट छाप चुके हैं. तीन महीने से ये लोग कारोबार कर रहे थें, आज ये लोग इन्हें खपाने के लिए कहीं जा रहे थें, तो ये पकड़ लिए गए.


ये भी पढ़ें


Aligarh News: अलीगढ़ के स्कूल में 150 बच्चों को जबरन दी गई वैक्सीन डोज, 50 से अधिक बच्चों की बिगड़ी हालत