Irfan Solanki News: यूपी की महाराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले अकील अहमद ने अपनी जान को खतरा बताया है. अकील अहमद ने सपा विधायक (SP MLA) इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों से अपनी जान को खतरा बताते हुए कानपुर पुलिस (Kanpur Police) से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने इस संबंध में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से भी मुलाकात की है. अकील ने कुछ दिन पहले ही जाजमऊ थाने में रंगदारी मांगने के आरोप में सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर मुकदमा दर्ज करवाने वाले अकील अहमद ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने इसे लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. अकील अहमद बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और उन्होंने विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी और पूर्व पार्षद मुर्सलीन खान उर्फ भोलू के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था. वह उन लोगों की मदद करते आ रहे हैं जिन्हें विधायक इरफान सोलंकी और उनके खासमखास गुर्गों ने प्रताड़ित कर रखा था. 

अकील अहमद को मिली जान से मारने की धमकी

डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा के प्लॉट पर विधायक व उनके गुर्गों द्वारा आगजनी और इसके साथ ही कंघी माहौल निवासी नसीम आरिफ की जमीन पर कब्जा हो गया था इन दोनों ही मामलों की पैरवी अकील अहमद के द्वारा की जा रही थी. इस पर विधायक और उनके भाई रिजवान के साथ-साथ पार्षद मुर्सलीन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद अकील ने कानपुर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. 

दो महीने से जेल में बंद हैं सपा विधायक

आपको बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी जमीन कब्जाने के लिए आगजनी मामले में पिछले दो महीनों से जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ अब तक करीब 42 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 17 मामलों में केस दर्ज हो गया है. इसके अलावा पुलिस अब साल 2014 के कानपुर मेडिकल कांड की भी फाइल खंगाल रही है, जिसमें कॉलेज के डॉक्टरों से इरफान सोलंकी का विवाद हुआ था. इसके अलावा  कानपुर हिंसा में भी उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- UP Politics: रालोद के इस नेता ने भी की राहुल की भगवान राम से तुलना, खुर्शीद का समर्थन करते हुए कही ये बात