UP News: कानपुर (Kanpur) में एक प्रेमी जोड़े के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. इस प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर सुसाइड किया है. इस प्रेमी जोड़े ने सुसाइड करने के दो घंटे पहले मंदिर में शादी की थी. सुसाइड के बाद मिले लड़की के शव के दौरान उसकी मांग में सिंदूर लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े के बीच पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था. प्रेमी जोड़े के सुसाइड का मामला कानपुर के नरवल (Narwal) का है. 


क्या है मामला?
प्रेमी जोड़ा पिछले काफी समय से शादी करना चाहता था. लेकिन परिवार के लोग तैयार नहीं हो रहे थे. जिसके बाद दोनों ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. रविवार की शाम प्रेमी जोड़े का शव कानपुर के सरसौल स्टेशन के पास ही मिला था. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने वाले युवक का नाम अभय है जो 18 साल का था. जबकि युवती का नाम सावित्री है जो कि 20 साल की थी. युवक वहीं के भदाशा गांव का रहने वाला है. वहीं युवती भी बम्बूरिहा गांव की रहने वाली है. दोनों ने रविवार शाम छह बजे के करीब पास के एक मंदिर में शादी की थी.


Yogi 2.0: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक महीना पूरा, जानिए- पिछले 30 दिनों में लिए गए 15 अहम फैसले


क्या बोली पुलिस?
पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर सुसाइड किया है. स्टेशन के पास दोनों का शव पाया गया है. पास के लोगों ने प्रेमी जोड़े को बेहोशी की हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दी है. शुरुआत जांच में दोनों के बीच में एक साल से अफेयर होने की बाद सामने आई है. 


ये भी पढ़ें-


UP Electricity Supply: यूपी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था से CM योगी नाराज, बोले- निर्धारित रोस्टर के हिसाब सभी इलाकों में दें बिजली