Kanpur News: कानपुर से लखनऊ की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर आगामी 20 मार्च से 30 अप्रैल तक रेल सेवा बाधित रहेगी. रेलवे प्रशासन ने इसके पीछे का कारण भी यात्रियों को बताया है. दरअसल गंगा पुल पर ट्रेक के काम को पूरा करने के लिए ये फैसला लिया गया है. इस कारण इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें 42 दिन तक बाधित रहेगी.
ऐसे में 42 दिन तक ट्रेनों का संचालन झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर समेत अन्य रेलखंडों से संचालित किया जाएगा. अगर इन रास्तों से आपकी यात्रा प्रस्तावित है तो इसके बारे में पूरी जानकारी ले लें, इसके बाद ही सफर करें. रेलवे प्रशासन के इस फैसले से 42 दिनों तक यात्रियों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
कौन-कौन सी ट्रेन बाधित रहेगी?कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर बाधित रहने वाली ट्रेनों में 11110 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी 20 मार्च से 1 मई तक बाधित रहेगी. 51813 झांसी लखनऊ, 51814 लखनऊ झांसी पैसेंजर, 55345 लखनऊ कासगंज, 55346 कासगंज लखनऊ पैसेंजर, 64203 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू, 64204 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू भी 20 मार्च से 1 मई तक नहीं चलेगी.
इस मामले में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि, गंगा पुल की मरम्मत के लिए मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. जिसके चलते नियमित रूप से रोजाना 9 घंटे रेलखंड बंद रहेगा. एक बार पुल का निर्माण हो जाए इसके बाद ट्रेनों को अच्छी रफ्तार मिलेगी. तिवारी ने कहा कि, 42 दिन तक प्रभावित रहने वाली ट्रेनों में 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ इंटरसिटी 19 मार्च से 30 अप्रैल तक बाधित रहेगी.
42 दिन के लिए रद्द ये ट्रेन नहीं आएगी लखनऊगंगा पुल के निर्माण के लिए आगामी 42 दिन के लिए ये ट्रेनें लखनऊ नहीं आएंगी. इनमें 12511 गोरखपुर तिरुवनंतपुरम, 12521 बरौनी एर्नाकुलम, 12589 गोरखपुर सिकंदराबाद, 12591 गोरखपुर यशवंतपुर, 15065 गोरखपुर पनवेल, 15067 गोरखपुर बांद्रा, 20104 गोरखपुर पुर एलटीटी, 22533 गोरखपुर यशवंतपुर, 15269 मुजफ्फरपुर साबरमती, 22531 छपरा मथुरा, 11124 बरौनी ग्वालियर, 11080 गोरखपुर एलटीटी, 12597 गोरखपुर मुंबई, 14101 प्रयागराज कानपुर.
इस तरह 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल, 09466 दरभंगा अहमदाबाद 05305 छपरा आनंद विहार, 05306 आनंद विहार छपरा स्पेशल 30 अप्रैल तक अलग अलग तारीखों पर नहीं चलेगी. इसी क्रम में 12104 लखनऊ पुणे सुपरफास्ट चारबाग गाड़ी संख्या 16094 मास एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से आधे-आधे घंटे की देरी पर संचालित की जाएगी. ऐसे ही 12535 लखनऊ रायपुर गरीब रथ 120 मिनट पर, 64211 लखनऊ कानपुर मेमू 2 घंटे की देरी पर, 07076 और 05053 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल दो घंटे की देरी पर संचालित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- रामपुर में होली के बाद दो पक्षों में बवाल, DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट और पथराव