Kanpur Khajuraho Passenger Train: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना के बाद से पिछले दो सालों से बंद चल रही कानपुर खजुराहो और खजुराहो कानपुर पैसेंजर ट्रेन (Kanpur Khajuraho passenger train) को फिर से पटरी पर दौड़ाए जाने के लिए उत्तर मध्य रेवले ने हरी झंडी दे दी है. रेलवे के इस फैसले से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सात जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा इससे रेलवे को भी सहालग के सीजन में बड़ा राजस्व मिलने की उम्मीद है.


ट्रेन के बंद होने से इस रूट के यात्री थे परेशान
कानपुर बांदा रूट पर पिछले 25 महीने से स्थगित चल रही कानपुर खजुराहो और खजुराहो कानपुर पैसेंजर ट्रेन सोमवार से फिर से पटरी पर दौड़ेगी, इसे लेकर व्यापारियों और आमजन में खुशी की लहर  है. कोरोना के कारण मार्च 2020 को इस ट्रेन के पहिए थम गए थे, जिसके कारण कानपुर, खजुराहो, बांदा, घाटमपुर, महोबा आदि स्थानों पर जाने के लिए लोग  परेशान थे. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन मैनेजर डीके वर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए ट्रेन को चलाने के आदेश जारी किये. एमपी और यूपी के सभी स्टेशन मास्टरों को ट्रेन के संचालन के आदेश पहुंचा दिए गए हैं.


कानपुर-बांदा रेलवे रूट पर पैसेंजर ट्रेन के चलने से बढ़ेगा व्यापार
कानपुर-बांदा रूट पर इस पैसेंजर ट्रेन के दोबारा चलाए जाने की खबर से व्यापारियों में खुशखबरी देखी जा  रही है. सुमेरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के फिर से संचालन से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इससे एमपी, व यूपी के कानपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा, छतरपुर व टीकमगढ़ आदि जिलों के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. साहलग के सीजन में रेलवे को भी अच्छा राजस्व मिलेगा.


कब चलेगी खजुराहो कानपुर पैसेंजर ट्रेन


भरुआ सुमेरपुर के रेलवे स्टेशन मास्टर अमानउद्दीन ने बताया कि कानपुर खजुराहो पैसेंजर ट्रेन 2 मई की शाम वहीं खजुराहो कानपुर पैसेंजर यात्री ट्रेन 3 मई को संचालित होगी. उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को यह ट्रेन 4.20 बजे चलकर  6.17 बजे सुमेरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.वहीं 3 मई की सुबह 4.05 बजे खजुराहो से चलकर यह ट्रेन सुमेरपुर सुबह 8.10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यही ट्रेन 10.40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें:


Chandauli News: मृतक लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद एसपी बोले- अभी मालूम नहीं कैसे हुई मौत, रेप के दावों पर कही यह बात


UP: बिजली बिल माफी को लेकर अखिलेश यादव की मांग, कहा- सच में जनता के साथ हैं तो कोरोना काल का बकाया करें माफ