✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

कानुपर IIT में केजरीवाल और पीएम मोदी पर परीक्षा में पूछा गया सवाल, जवाब देने में उलझे छात्र

विकास धीमान   |  22 Feb 2025 11:03 AM (IST)

UP News: कानपुर आईआईटी का एक प्रश्न प्रत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस प्रश्न प्रत्र को कानपुर के शिक्षक ने तैयार किया है, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई इसे ट्रोल कर रहा है.

कानपुर आईआईटी

Kanpur IIT News: परीक्षाएं चाहे जिंदगी में देनी हों या फिर शिक्षा के क्षेत्र में सवाल बहुत मायने रखते हैं. सालों पढ़ाई करने के बाद भी छात्र बहुत से सवालों के जवाब नहीं दे पाते या ये कहें कि उन्हें उस सवाल का जवाब नहीं पता होता क्योंकि उस सवाल को तैयार करने वाले शिक्षक बड़े ही काबिल होते हैं. पीएम मोदी और केजरीवाल को लेकर पूछा सवाल

उनका अनुभव छात्रों की असल परीक्षा लेता है, इसलिए परीक्षा देने वाले छात्र अपने भविष्य में कुछ बनने के बाद अपने गुरुओं को नहीं भूल पाते हैं. इसी बात के मद्देनजर कानपुर आईआईटी में एक परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र में ऐसा प्रश्न आया, जिसने परीक्षा देने वाले इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों उलझन में डाल दिया. कानपुर आईआईटी के कुछ कुशल शिक्षकों ने ऐसा सवाल तैयार किया जिसने सबको हैरान भी कर दिया.

कौन-सा प्रश्न हो रहा है वायरल?इसके साथ ही अब ये प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 30 मिनट के इस परीक्षा में छात्रों ने 11 फरवरी 2025 तारीख को परीक्षा दी. ये परीक्षा ऑब्जेक्टिव फॉर्मेट पर आयोजित की गई थी. प्रश्न पत्र में सवाल आया कि, दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली आईआईटी के पूर्व छात्र अरविंद केजरीवाल 105.4 मेगाहर्ट्ज आवृत्ति पर विविध भारती एफएम पर हमारे प्रधान मंत्री द्वारा मन की बात सुनना चाहते हैं.

श्री अरविंद केजरीवाल एक ऐसा फिल्टर डिजाइन करना चाहते हैं जो विविध भारती चैनल की सामग्री को पास कर सके. साथ ही आस पास के एफ एम रेडियो चैनल, रेडियो नशा (107.2) मेगाहर्ट्ज और एफएम रेनबो लखनऊ (100.7) मेगाहर्ट्ज कम से कम 60 डीबी तक कम कर सके क्योंकि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान बहुत पैसा खर्च किया है. इसलिए वो इस फिल्टर को डिजाइन करने के लिए  केवल 50.2 का प्रतिरोध, एक परिवर्तनीय प्रारंभ करने वाला और एक परिवर्तनीय संधारित्र खरीद सके क्या आप कृपया केजरीवाल को R L और c घटक का प्रयोग करके इस फिल्टर को तैयार करने में मदद कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं. इसके लिए परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र में चार ऑप्शन भी दिए गए थे जोकि इस प्रश्न का उत्तर भी था.

आईआईटी कानपुर ने क्या जवाब दिया?हालांकि इस प्रश्न पत्र पर छात्रों ने क्या उत्तर दिया उसे तो पता नहीं किया जा सका, लेकिन आईआईटी कानपुर में आयोजित हुई इस परीक्षा के दौरान ये अनोखा सवाल वाला प्रश्नपत्र वायरल हो गया. अब लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस क्वेश्चन पेपर को ट्रोल कर रहे हैं और इस प्रश्न और इस प्रश्न पत्र को बनाने वाले शिक्षक का मजाक भी उड़ाया जा रहा है. हालांकि सियासी समीकरण के साथ जीत हार को लेकर देश के बड़े लीडरों का जिक्र पेपर में करना कितना वाजिब है? लेकिन वायरल और ट्रोल  होने के बाद आईआईटी कानपुर प्रबंधन का ऑफिशियल वर्जन भी आ गया है. अब ये भी पढ़ लीजिए कि प्रबंधन ने इस अनोखे प्रश्न उत्तर और सवाल पर क्या प्रतिक्रिया दी है.

आईआईटी कानपुर की ओर से जवाब देते हुए कहा गया कि, प्रबंधन ने कहा है कि हमारे संज्ञान में आया है कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की एक परीक्षा का एक प्रश्न सोशल मीडिया पर घूम रहा है. हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि संबंधित संकाय सदस्य अक्सर छात्रों के लिए परीक्षा के प्रश्न पत्रों को अधिक आकर्षक बनाने के लिए प्रसिद्ध व्यवक्तित्वों, वास्तविक और काल्पनिक दोनों के संदर्भों को शामिल करता है. अतीत में इसी तरह के संदर्भों में टोनी स्टार्क जैसे चरित्र शामिल किए गए थे. इस दृष्टिकोण के पीछे का उद्देश्य पूरी तरह से अकादमिक है. इसका कोई अन्य निहितार्थ नहीं है.

फिलहाल अपनी कुशल शिक्षण के लिए जाना जाने वाला कानपुर आईआईटी अब अपने शिक्षक के द्वारा बनाए गए प्रश्न पत्र और उसमें शामिल किए गए प्रश्न से खूब चर्चा बटोर रहा है. ये सवाल शिक्षक की राजनीतिक पार्टी वाली मानसिकता पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है.

यह भी पढ़ें- मऊ में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर, 40 घायल

Published at: 22 Feb 2025 11:03 AM (IST)
Tags: kanpur news Kanpur IIT UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • कानुपर IIT में केजरीवाल और पीएम मोदी पर परीक्षा में पूछा गया सवाल, जवाब देने में उलझे छात्र
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.