कानपुरः देशभर में जहां कोरोना संक्रमण के कारण रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इसी बीच कानपुर हैलट का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है. यहां हैलट प्रशासन से मांगी गई वेंटिलेटर की जानकारी में दो अलग अलग लिस्ट में दो अलग आंकड़े भेजे गए हैं. जिसके बाद शासन ने हैलट प्रशासन से जवाब मांगा है.


दो अलग लिस्ट में अलग आंकड़े


दरअसल हैलट प्रशासन को यह भी सही से नहीं पता है कि उनके पास कुल कितने वेंटीलेटर हैं. साथ ही नॉन कोविड और कोविड में कितने वेंटिलेटर काम कर रहे हैं. हैलट प्रशासन ने खुद 2 पत्रों में शासन को अलग अलग संख्या बतायी है. पहली लिस्ट में कुल वेंटिलेटर 179 बताए गए हैं, जबकि दूसरी लिस्ट में 151 वेंटिलेटर बताये गये हैं. वेंटिलेटर की सही संख्या जब कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से पूछी गयी तो उन्होंने 152 बताई. अब शासन ने वेंटीलेटर ओं की संख्या को लेकर आख्या मांगी है.


सप्ताह में जारी दो पत्रों में बड़ा अंतर 


मई के महीने में हैलट प्रशासन ने दो पत्र जारी कर वेंटिलेटर की संख्या बताने का कार्य किया है. सप्ताह भीतर जारी की गयी वेंटिलेटर की संख्या में अंतर देखा गया है. 9 मई को जारी पहले पत्र में कुल 179 वेंटिलेटर बताये गये हैं. जिनमें से 120 कोविड और 59 नॉन कोविड वार्ड के लिये बताये गये है. जिनमें से कोविड और नॉन कोविड को मिलाकर 123 वेंटिलेटर कार्य कर रहे हैं, बाकी के ख़राब हैं. 14 मई को जारी दूसरे पत्र में कुल वेंटिलेटर की संख्या 151 बतायी गयी है, जिसमें से 20 खराब बताये गये हैं. इसी के साथ पत्र में बताया गया है कि 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी हैलट अस्पताल में है जो कार्य कर रहे हैं. 


प्राचार्य ने बतायी अलग संख्या


मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कुल वेंटिलेटर की संख्या 152 बतायी है. उनका दावा है कि सभी वेंटिलेटर काम कर रहे हैं. एक भी वेंटिलेटर खराब नही है. उन्होने कहा कि 120 कोविड वार्ड में लगे हुए है, बाकी के 32 वेंटिलेटर नॉन कोविड वार्ड में लगाये गये हैं.


 


इसे भी पढ़ेंः
India Social Media Ban: क्या भारत में बंद हो जाएंगे फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म? जानिए क्या है पूरा मामला


कोविड-19 के मामूली संक्रमण के बाद लंबे समय तक बनी रहती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, स्टडी में खुलासा