Gangrape Case in Kanpur: कानपुर में गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई. मॉल में काम करनेवाली युवती के साथ घटना 17 सितंबर की है. ड्यूटी के बाद युवती एक सहकर्मी के साथ बाइक पर घर लौट रही थी. सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रास्ते में चार युवकों ने दोनों को रोक लिया. चारों ने सहकर्मी और युवती की पिटाई के बाद लूटपाट की. लूटपाट के बाद बदमाश युवती को उठाकर पास जंगल में ले गए. चारों ने बारी-बारी से सहकर्मी के सामने युवती से गैंगरेप किया. घटना के बाद बदमाश बाइक से पेट्रोल खाली कर दोनों को छोड़कर भाग निकले. दहशतजदा युवती और सहकर्मी ने इज्जत और लोक लाज के डर से मारपीट, छेडछड़ और लूट की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी.


सहकर्मी के सामने युवती से हैवानियत 


युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के दौरान घटना की सच्चाई सामने आई. पुलिस ने मामले में गैंगरेप की धारा बढ़ाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. चार आरोपियों में से तीन गिरफ्तार कर लिए गए. एक फरार आरोपी की पुलिस को तलाश है. गुरुवार को एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने घटना के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि काफी देर बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. लोक लाज के डर से रेप की बात को छिपा दिया.


गैंगरेप और लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार 


पुलिस पीड़ित युवती का कोर्ट में बयान कराने ले गई. मजिस्ट्रेट के सामने युवती ने पूरी घटना बताई. सेन पश्चिम पारा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने गैंगरेप और लूट की घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए. आरोपियों की पहचान फत्तेपुर गांव निवासी देवीदीन, अभिषेक और संदीप के रूप में हुई है. चौथा आरोपी मनोज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. आरोपियों को धर दबोचने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. 


Lucknow Murder Case: लखनऊ में दारू पार्टी में चली गोली, BBD में पढ़ने वाली छात्रा की मौत, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा