Kanpur Suicide News: कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहां निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र का शव कॉलेज के रूम में फांसी से झूलता हुआ मिला. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस को सूचना आदि है. जिसके बाद जांच और साक्ष्य इकट्ठा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कानपुर देहात में बने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र पुष्पेंद्र कुमार जोकि इसी कॉलेज से बीटेक मैकेनिकल ट्रेड से कर रहा था. उसका शव कॉलेज के एक रूम में फंदे से लटकता हुआ मिलने से कोहराम मच गया. दरअसल पुष्पेंद्र हमीरपुर का रहने वाला था और इसी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. आज वो घर से ये बोलकर निकला की उसका आज एग्जाम है और वो कॉलेज जा रहा है. लेकिन आज घर से कॉलेज आया ओर अपने कुछ दोस्तों से मिला और फिर कुछ देर पाद उसका अश्व कॉलेज के ही एक रूम में पंखे से लटकता हुआ मिला.

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिएशव की सूचना से कॉलेज में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में सूचना अपर क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने तफ्तीश की साक्ष्य इकट्ठा किए ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद परिजनों को भी सूचित किया गया. वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से ये बताया गया की पुष्पेंद्र कॉलेज आया आया. जिसका रिकॉर्ड सीसीटीवी कैमरे में भी है और अपने कुछ दोस्तो से भी मिला. लेकिन आज वो परेशान और उदास दिखाया दे रहा था. जिसके बाद उसका शव फंदे से लटकता मिला और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

क्या बोले अकबरपुर के क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्यायवहीं इस बाबत कानपुर देहात की अकबरपुर क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय का कहना है की पुष्पेंद्र की मौत पर कू ऐसे तथ्य सामने नहीं आए हैं जिससे इसे हत्या समझा जाए ये पहली नजर में आत्महत्या दे खाई दे रहे है और अभी तक परिजनों ने पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी है अगर कोई तहरीर या बात निकलकर आती है  तो उस एंगल पर जांच और कार्यवाही जरूर की जायेगी.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Suicide: एक्सिस बैंक की महिला रिलेशनशिप मैनेजर ने किया सुसाइड, इनपर लगाए आरोप, जांच जारी