UP Crime News: देश को हिलाकर रख देने वाले बिकरू कांड (Bakru Kand) की रक्तरंजित कहानी सिहरन दौड़ा देती है. बिकरू गांव में दबिश के दौरान गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) और साथियों ने 8 पुलिस कर्मियों को मार डाला था. एनकाउंटर में ढेर कर दिए जाने के बावजूद मुख्य आरोपी विकास दुबे की दहशत बरकरार है. दहशत का साम्राज्य विकास दुबे के रिश्तेदार चला रहे हैं. पुलिस एनकाउंटर में अतुल दुबे की मौत के बाद अब बेटा नकुल दुबे आतंक का पर्याय बना हुआ है. अतुल विकास दुबे (Vikas Dubey) का भतीजा लगता था. नकुल दुबे पर कानपुर देहात में रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. 5 हजार की रंगदारी बैरी दरियांव क्षेत्र के रहने वाले धनंजय से मांगी गई थी. उन्होंने रंगदारी मांगे जाने की शिकायत शिवली पुलिस से कर दी.


खत्म नहीं हुआ है विकास दुबे के नाम का आतंक


भनक लगने पर नकुल दुबे ने साथियों के साथ कुल्हाड़ी और डंडों से धनंजय और भाई नवीन मिश्र को हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. पिटाई के बाद विकास दुबे नाम की धमकी भी दी गई. पीड़ितों से विकास दुबे का खौफ जेहन में बनाए रखने के लिए कहा गया. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़ित धनंजय का कहना है कि नकुल दुबे आए दिन बतौर रंगदारी पैसे की मांग करता था. एक दिन घर जाते समय नकुल दुबे ने रास्ता रोककर पांच हजार रंगदारी देने को कहा.


रंगदारी मांगने की शिकायत पर बिफरा रिश्तेदार 


रंगदारी मांगे जाने की सूचना पुलिस को डायल 112 पर कर दी. पुलिस हस्तक्षेप के बाद नकुल दुबे का पारा सातवें आसमान पर चला गया.  उसने साथियों के साथ मिलकर धनंजय और भाई नवीन मिश्र को धारदार हथियारों से मारपीट कर लहुलूहान  कर दिया. आरोपियों ने घर पर भी जाकर धावा बोल दिया. घर के सदस्यों को मारा पीटा गया. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद शिवली ने आरोपी नकुल दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


Bhadohi News: भदोही में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत, रेल की पटरी पार करते समय हुआ दर्दनाक हादसा