Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में अपराध और अपराधियों के लिए पुलिस काल साबित हो रही है. जिसके चलते अपराधियों में पुलिस की दशहत है. सड़कों से लेकर हाइवे तक पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है. कानपुर देहात पुलिस देर रात संदिग्धों की तलाश सड़कों पर थी. इस दौरान बदमाशों का पुलिस से सामना हो गया. बदमाशों ने पुलिस की चौकसी देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया है. 


कानपुर देहात पुलिस ने देर रात अपराध और अपराधियों के लिए पैगाम दिया है कि अब कानपुर में बदमाशों और अपराधियों की खेर नहीं है. जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा चौकी आलमचंदपुर इलाके मे हाइवे के पास चौकी इंचार्ज भागमल अपनी टीम के साथ सड़क पर थे और संदिग्ध लोगों को रोककर उनसे पूछताछ कर रहे थे. इस दौरान क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय भी पहुंच गईं.


पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली
इसी दौरान सामने से बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया. जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी है और भगान की कोशिश करने लगें. पुलिस की दो अलग अलग टीमों ने जवाबी फायरिंग कर बदमाशों रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों के भी हौसले बुलंद थे. उन्होंने फिर पुलिस टीम पर गोली चलाई जिसके बाद पुलिस ने दो टीमें लगाकर बदमाशों को घेर लिए और एक को दौड़ाकर पकड़ा तो दूसरे बदमाश को भागते समय गोली मार कर घायल कर दिया. 


वहीं इस बाबत क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि आलमचंद पुल के पास लगी चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को संदिग्ध अवस्था में रोका लेकिन पुलिस टीम पर उन्होंने फायरिंग कर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर एक बदमाश मोनिश को गोली मारकर घायल कर दिया तो वहीं दूसरे बदमाश महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था. मौके से एक बदमाश पुलिस टीम से बच निकला है. पुलिस टीम फरार बदमाश की तलाश में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: भगवान राम और शिव वाले बयान पर बरसे सीएम योगी, कहा- 'कांग्रेस ने हमेशा समाज को बांटा'