Kanpur News: उत्तर प्रदेश में लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा किया जा रहा है, सरकार की ओर करोड़ों रुपये बजट दिया जा रहा है बावजूद इसके यूपी में स्वास्थ्य महकमे से आने वाली तस्वीरें तमाम दावों की पोल खोलती दिख रही है. ऐसा ही कानपुर देहात में देखने को मिला जहां, सरकारी सामुदायिक  स्वास्थ केंद्र में बिजली गुल हो गई और डॉक्टर मोबाइल की रोशनी में मरीज़ों को इलाज करते दिख रहे हैं. 


दरअसल कानपुर देहात के झींझक सामुदायिक केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला मरीज का घायल अवस्था में मोबाईल के टॉर्च की रौशनी में इलाज किया जा रहा है. ये महिला तेज रफ्तार बाइक और ईरिक्शा की टक्कर में घायल हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बिजली नहीं होने की वजह से डॉक्टर उसका इलाज मोबाइल की रोशनी में करते दिख रहे हैं. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया. 


मोबाइल की रोशनी में घायल का इलाज
ये वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है जिसमें महिला की मरहम पट्टी को टॉर्च की रोशनी में करते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस घटना को लेकर एबीपी संवाददाता ने डॉक्टर एके सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की बेहतर स्वास्थ सेवाओं के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और निरंतर इस बात की भी निरीक्षण के दौरान पुष्टि की जाती है की विभाग में कोई समस्या न हो. डॉक्टर जो नदारत रहते ही उन पर भी कार्यवाही की जाती है. एके सिंह ने वायरल वीडियो के संज्ञान में न होने की बात कही और कहा कि अगर ऐसा कोई वीडियो जानकारी में आता है तो उसकी जांच की जाएगी.


सख्ती का कोई असर नहीं
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कई बार स्वास्थ सेवाओं को लेकर सख्त नजर आए हैं और विभाग से वायरल हो चुकी कई तस्वीरों पर कार्यवाही के भी निर्देश दे चुके हैं. लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग की बदहाली की तस्वीरें सामने आती रहती है. ये पहली बार नहीं जब इस तरह की वीडियो सामने आया हो आए दिन ये घटनाएं हो रही हैं बावजूद इसके महकमें पर कोई फ़र्क़ पड़ता नहीं दिख रहा और न ही सरकार के सख्ती का असर हो रहा है. 


अखिलेश यादव को एक और झटका! सपा से नाता तोड़ेंगे सलीम शेरवानी? इन पार्टियों में जाने की चर्चा तेज