Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (26 फरवरी 2024) को कानपुर दौरे पर पहुंच सकते हैं जिसे लेकर कानपुर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. अडानी समूह की ओर से बनाए गए स्मॉल कैलीबर अम्युनेश मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है वहीं कानपुर के नरवाल तहसील के सांढ क्षेत्र में इसके उद्घाटन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं. हालांकि सीएम के आने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है. हालांकि अभी सीएम के आने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संभावित दौरे को लेकर अधिकारी अलर्ट हैं. कानपुर में करीब 200 हेक्टेयर जमीन पर बने डिफेंस कॉरिडोर का काम पूरा को चुका है और जल्द ही इसका उद्घाटन होना है. उम्मीद जताई जा रही है कि कॉरिडोर का उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होने पहुंचेंगे.
200 हेक्टेयर पर बना है डिफेंस कॉरिडोरइस कॉरिडोर में गोलियों के बनाने के साथ इसकी बड़ी मात्रा को एकत्र कर रखने की भी व्यवस्था की गई है. इस कॉरिडोर के पास ही सीएम के आने को लेकर हेलीपैड की भी व्यवस्था की जा रही है. वहीं सीएम के आने की खबर को लेकर अधिकारी इस कॉरिडोर का निरीक्षण भी कर रहे हैं हालांकि इस प्लांट को तैयार करने के लिए अडानी ग्रुप ने 200 हेक्टेयर भूमि की खरीद की थी.
उद्घाटन कार्यक्रम मे आ सकते हैं सीएम योगीवहीं सीएम के आने की संभावना के चलते अधिकारी अब इस प्लांट के निरीक्षण के लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं और अडानी समूह के कुछ अधिकारी भी इस उद्घाटन को लेकर तैयारियां देख रहे हैं वहीं नरवाल एसडीएम ऋषभ वर्मा ने अभी सीएम के आने की आधिकारिक पुष्टि से इंकार कर दिया है और बताया की सीएम के आने की सूचना है लेकिन जबतक कोई आधिकारिक प्रोटोकॉल भी आता तब तक ही अपनी तैयारियों में है.
ये भी पढ़ें: Mahoba News: महोबा में बोर्ड परीक्षा देने आए छात्र की ट्रक के चपेट में आने से मौत, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार