CUET Exam 2024 Paper Leak: उत्तर प्रदेश के कानपुर में महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में बुधवार को शाम की शिफ्ट में हो रही CUET की परीक्षा के बाद बवाल हो गया है. छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया इस दौरान कुछ छात्रों ने कॉलेज परिसर में पथराव भी किया. विवाद बढ़ते देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और छात्रों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. देर शाम तक ये हंगामा चलता रहा. 


दरअसल चौबेपुर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में महाराणा प्रताप कॉलेज में सीयूईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी. शाम को ऑफ लाइन मोड में परीक्षा होनी थी, जिसके लिए सैंकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे थे. परीक्षा देने आए छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा खत्म हो जाने के बावजूद कई छात्रों को पेपर सॉल्व करवाया जा रहा था. जो परीक्षा खत्म होने के बाद काफी देर तक सेंटर पर मौजूद रहे. 


पेपर लीक की खबर के बाद हंगामा
इसकी जानकारी जैसे ही परीक्षार्थियों को मिली, सैकड़ों की संख्या में ये छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर में इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. पेपर लीक की सूचना पर दूर-दराज इलाकों से आए छात्रों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए पथराव शुरू कर दिया. सैकड़ो की संख्या में छात्रों के बेकाबू होने की खबर मिलते ही पुलिस ने बल में मौक़े पर पहुंच गया और उन्हें समझाने की कोशिश की. 


पुलिस बल के पहुंचने पर भी छात्रों का गुस्सा शांत होने के नाम नहीं ले रहा  था, जिसके बाद पुलिस को थोड़ी सख्ती भी बरतनी पड़ी. छात्रों ने कमरों में पेपर रखे होने का आरोप लगाया. इस मामले में को लेकर कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राओं के बीच बातचीत जारी हैं. कॉलेज परिसर में तनाव को देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल को तैनात किया गया हैं हालांकि इस पूरे बवाल पर अब तक NTA या महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज सेंटर की प्रतिक्रिया नहीं आई है.


UP Lok Sabha Election 2024: 'पांच पीढ़ी पहले आप मेरा ही खून थे', चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर भावुक हुए बृजभूषण शरण सिंह