Kanpur News: कानपुर के रावतपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो में धर्मांतरण (Conversion) का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. शुरुआती तौर पर पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि पंजाब से आया व्यक्ति रावतपुर गांव में बस्ती वालों को ईसाइयत की तरफ प्रेरित करने का काम कर रहा था, लेकिन बस्ती वालों ने उसके मकसद को समझने के बाद उसे भगा दिया था. वीडियो एक महीने पुराना बताया जा रहा है.
कानपुर के रावतपुर गांव के करबला रोड का एक वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर बहस छिड़ गई है. करीब एक महीने पुराने इस वीडियो में बस्ती में रहने वाली एक महिला कहती सुनी जा रही है कि एक व्यक्ति एक दिन के लिए बस्ती में आया था और उसने बस्ती वालों को कहा था कि "जो ईसाइयत को मानेगा उसकी सभी बीमारियां दूर हो जाएंगी". सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और कानपुर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया.
मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही हैदरअसल, कानपुर पुलिस ने गहन पड़ताल करते हुए पाया है कि एक व्यक्ति करीब एक महीने पहले करबला रोड स्थित रावतपुर गांव की बस्ती पहुंचा था. यहां नीरज नाम का शख्स ज्यादा शराब पीने से बीमार रहता है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि पंजाब से आए शख्स ने नीरज की बीमारी की आड़ में बस्ती वालों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का काम किया. बस्ती की महिला को यह कहते वीडियो में सुना जा सकता है कि पंजाब से आया व्यक्ति यह कह रहा था कि जो भी बस्ती वाला ईसाईयत की तरफ आएगा उसको कोई बीमारी नहीं रहेगी.
UP Politics: मायावती ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंकाया, BSP में किया हैरानी वाला बदलाव
पुलिस का कहना है कि इस मामले को दर्ज कर गहनता से तफ्तीश की जा रही है. पिछले दिनों चकेरी के चाणक्यपुरी में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया था जिसमें बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने खासा हंगामा किया था. जिसके बाद आरोपी रजत शाह और अभिजीत नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनके घर से बड़ी मात्रा में साहित्य भी बरामद हुआ था. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं की क्या कानपुर शहर धर्मांतरण का खेल खेलने वालों के निशाने पर है.