Kanpur Accident News: सड़क पर चल रहे अनियंत्रित वाहनों से होने वाले हादसे और उनसे होने वाली मौत दिन पर दिन बढ़ रही है. ड्राइवर की लापरवाही, तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी के साथ पुलिस की नजरें इनायत हादसों को बढ़ा रही है ऐसे में एक  बाद ने सड़क पर चल रहे 3 छात्रों को कुचल दिया जिसके बाद तीनों छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.


कानपुर के घाटमपुर के पतारा स्टेशन रोड के पास ही एक बस ने अपने आगे चल रहे तीन छात्रों को जोकि साइकिल से जा रहे थे, उन्हे पहियों के नीचे कुचल दिया. बस के चढ़ जाने से एक साथ जा रहे छात्रों की एक साथ मौत हो गई. वहीं बच्चों को टक्कर मारने के बाद ये बस अनियंत्रित होकर एक बड़े गड्ढे में जल पलट गई. बस में तमाम सवारियां मौजूद थी लेकिन किसी भी सवारी को कोई गंभीर  चोट नहीं आई है. वहीं मौके पर हादसे की सूचना पर पुलिस बल राहत कार्य के लिए जुट गया.


तीन बच्चों की हुई मौत
मौके पर पहुची पुलिस ने तीनों छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का चीख चीख कर बुरा हाल है.वहीं तीन बच्चों की मौत पर हंगामा होने लगा. जिन बच्चों की मौत हुई उनके परिजन बेसुध हो गए रो रो कर सबका बुरा हाल है. हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने मुआवजे को तत्काल देने की मांग की है वहीं इस सड़क पर लगातार हादसे होते आए हैं यहां स्पीड ब्रेकर के लिए भी लोगों ने पहले से ही मांग की हुई है.


परिजनों के मांगो पर चल रही चर्चा
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया की हादसे में तीन बच्चों की मौके पर मृत्यु हो गई थी. वहीं डॉक्टर ने भी परीक्षण के बाद बच्चों को मृत घोषित कर दिया है. हादसे के बाद मृत बच्चों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय जनता के साथ तत्काल मुआवजे की मांग रखी है और बड़े अधिकारियों को इस मांगनी जानकारी दे दी गई है. साथ ही अधिकारियों से इस हादसे और परिजन की मांगों पर चर्चा चल रही है.


ये भी पढे़ं: Kanpur News: पत्नी से झगड़ा कर 33 हजार वोल्ट के टावर पर चढ़ा युवक, घंटो चले ड्रामे के बाद आया नीचे