Kanpur News: कानपुर शहर के विकास के लिए अधिकारी और सरकार विकास का खाका तैयार करती है, लेकिन शहर के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा अवैध अतिक्रमण है जो शहर के सौंदर्यीकरण पर बट्टा साबित हो रहा है. केडीए में मुख्यमंत्री के सलाहकार ने 2031 के प्लान को लेकर रूपरेख तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेजने को तैयारी की. वहीं कानपुर के विकास में शहर की तमाम बाजारों और घर अवैध रूप से अपने दायरे के बाहर निकाल कर अतिक्रमण बढ़ा रहे है. कानपुर मेयर ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाया. वह बुल्डोजर लेकर अवैध अतिक्रमण पर आफत बन गरजने लगीं.

कानपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में यतीमखाने से बेकनगंज लगभग 3 किलोमीटर तक बुलडोजर चला दिया गया. इस कार्रवाई में दुकानें, सड़कों पर खड़ी घर के बाहर वाहन ओर दुकानों के बाहर सजी बाजारों यहां तक कि जो घर नालियों के बाहर बने थे उन्हें भी रडार पर लिया गया. शहर में अतिक्रमण ऐसा था कि पता ही नहीं चल रहा कि सड़क पर घर ओर दुकान है या फिर कुआं और घर से सड़क गुजर रही है. मेयर प्रमिला पांडे ने नगर निगम के अधिकारियों भारी पुलिस बल और बुलडोजर लेकर अतिक्रमण साफ करने निकल पड़ी.

कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंपअतिक्रमण के खिलाफ मेयर प्रमिला पांडे की इस मुहिम से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. विभागीय कार्रवाई में नुकसान से बचने के लिए अतिक्रमणकारी खुद ही सड़कों पर फैलाया समान समेटने लगें. तो वहीं लोगों ने अवैध निर्माण को भी हटाना शुरू कर दिया है. अतिक्रमण के विरुद्ध शुरू हुई इस कार्रवाई में अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. मेयर प्रमिला पांडे ने इस कार्रवाई के दौरान कई लोगों के चालान कटवाए तो बहुतों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि, अवैध अतिक्रमण को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति दोबार अतिक्रमण करता है तो समान को कब्जे में ले लिया जाएगा.

बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि जिस तरह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है, अतिक्रमण के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटवाने के बाद भी फिर से दोबारा अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ गोपनीय जांच कर चलान काटा जाएगा साथ ही अतिक्रमण पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. मेयर ने कहा कि अभी अतिक्रमण को हटवाकर लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वो दोबारा अतिक्रमण न करें. अगर नहीं मानते हैं तो फिर उन सभी लोगों से सख्ती से पेश आया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, मुस्लिम बालिकाओं के लिए स्कूल खोलने की मांग