UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में होली से पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. मामला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बेकनगंज क्षेत्र से सामने आया है, जहां के विश्वनाथ बाबू हाते में एक शिवलिंग को खंडित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और इलाके में तनाव का माहौल बन गया. इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची. साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कानपुर कमिश्नरेट के आलाधिकारियों ने स्थिति को संभाला और लोगों से शांति बनाए रखने की आग्रह किया. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस इस घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं प्रशासन ने स्थिति की गंभीरत को समझते हुए खंडित शिवलिंग को वहां से हटवा दिया है. साथ ही उस उस जगह पर नया शिवलिंग स्थापित करने की तैयारी है. इसके अलावा इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इस लिए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
मेयर बोलीं- आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
शिवलिंग खंडित किए जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय महापौर प्रमिला पांडेय भी मौके पर पहुंचीं. महापौर प्रमिला पांडे ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि जिन्होंने भी इस तरीके का कृत्य कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उनके खिलाफ है सख्त कार्रवाई होगी.
अज्ञात बदमाशों द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ के मामले पर एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि गली में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया गया है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों द्वारा वहां नए शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. वहां कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति नहीं है."
ये भी पढे़ं: गेहूं खरीद शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों से की ये काम न करने की अपील