UP Election 2022: लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने को लेकर मंत्री स्वाति सिंह का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा
स्वाति सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव से क्या उम्मीद की जाए. जो बेटा अपने पिता के साथ दुर्व्यवहार कर सकता है तो दूसरों के प्रति उनकी क्या भावना होगी आप समझ सकते हैं.

UP Assembly Election 2022: मैनपुरी जिले में सपा की जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी की रैलियां चाउमीन के ठेले जैसे हैं. इस पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश की स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव से क्या उम्मीद की जाए. जो बेटा अपने पिता के साथ दुर्व्यवहार कर सकता है तो दूसरों के प्रति उनकी क्या भावना होगी आप समझ सकते हैं. वे जो बोल रहे बोलते रहें. अयोध्या काशी के बाद अब मथुरा को एजेंडा बनाने के सवाल पर मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कुछ चीजे आप लोग छोड़ भी देंगे तो अच्छा रहेगा.
जेब फटी है तो राहुल जहाज में कैसे चलते हैं
कन्नौज जिले के जलालाबाद इलाके में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाति सिंह रहीं. मंत्री स्वाति सिंह ने युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक बड़े नेता जो विदेशों में घूमते हैं और देश में आकर अपने कुर्ते की फटी जेब दिखाते हैं. जब जेब फटी है तो हवाई जहाज पर कैसे चल रहे हो. जाओ देखो जिन गरीब जनता की जेब फटी थी उन गरीब जनता की जेब सिलने का काम किया गया.
मोदी योगी सरकार की तारीफ की
मंत्री ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में कहा जाता था कि हम केंद्र से 1 रूपए भेजते है लेकिन लाभार्थी तक 15 पैसा ही पहुंचता है. प्रधानमंत्री मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना शुरू कर अब पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत करते हैं तो प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत करते हैं.
चुनाव में जवाब दिया जाएगा
बेटियों की शादी की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष किये जाने के मामले में मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि सपा के एक नेता ने कहा कि अगर यह निर्णय हुआ तो बेटियों की आवारगी बढ़ जाएगी. जब इसका हमने विरोध किया तो उनके लोग भद्दी भद्दी गालियां दे रहे थे. अब समय आ गया है ऐसे लोगों को 2022 विधान सभा चुनाव में जवाब दिया जाय. हम देश व समाज को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं.
स्वाती सिंह ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश का कोई गरीब ऐसा नहीं होगा जिसके ऊपर पक्की छत नहीं होगी. उन्होंने गरीबों को पक्के मकान की चाबी दी.
राममंदिर पर क्या बोलीं
मंत्री ने कहा, इस देश को आगे बढ़ाने का वक्त आ गया है. इस देश को प्रधानमंत्री तो उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. आपको याद होगा कि कुछ लोग कहते है भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है. जो ये कहते हैं उनको अयोध्या में राम मंदिर बनने पर जवाब मिल गया. जो लोग कहते थे कि राम का अस्तित्व नहीं है लेकिन जब चुनाव आते हैं तो यही लोग कभी अयोध्या भगवान श्री राम के मंदिर तो कभी बनारस के विश्वनाथ मंदिर जाते हैं.
सरकार के इन कामों का जिक्र
मंत्री ने आगे कहा, कोविड के समय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नंगे पैर चलने वालों को चप्पल पहनाई, सबको खाना खिलाया और घर घर जाकर मास्क बांटे. जो लोग कहते थे कि ये मोदी वैक्सीन है लेकिन जब अपनी सुरक्षा की बात आई तो उन लोगों ने छुपकर टीका लगवा लिया और जनता को भ्रमित करते रहे. 2022 विधानसभा चुनाव में किसी के भ्रमित करने से जनता भ्रमित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीब अन्न योजना के माध्यम से गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
क्या आपने पहले कभी खाया है वाइन केक? जबलपुर में आम से लेकर खास लोग हैं स्वाद के दीवाने
Lalu Yadav Wikipedia Page: लालू प्रसाद यादव के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़, जानवर की तस्वीर लगाई गई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















