UP News: कन्नौज जिले की सदर कोतवाली इलाके में स्थित नसरापुर प्राथमिक विद्यालय में दलित छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. मामले से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने विद्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी पहुंच गए. अधिकारियों ने परिजनों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कड़ी कार्यवाही का आश्वाशन देकर मामले को शांत कराया गया.
चोट देख भड़के परिजनबताया जा रहा है कि नसरापुर गांव निवासी छात्र शोभित गांव में बने सरकारी स्कूल में पढ़ता है. छात्र शोभित के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है. मां मेहनत मजदूरी कर परिवार पालती है. सुबह शोभित स्कूल पढ़ने गया तो टीचर ने उसकी छड़ी से जमकर पिटाई कर दी. शोभित रोते हुए घर पहुंचा तो परिजनों ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने बताया की टीचर ने उसको बहुत पीटा है. शोभित के शरीर पर चोट के निशान देख परिजन भड़क गए और ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
क्या कहा प्रधानाध्यापिका ने?पूरे मामले को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का कहना है कि वह अपने बच्चों से अधिक समय यहां पर बिताती हैं विद्यालय के किसी भी स्टाफ के द्वारा बच्चों से इस तरीके से मारपीट नहीं की जा सकती, मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच करने की बात करते हुए बीएसए को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.
क्या कहा अपर जिलाधिकारी ने?अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि नसरापुर गांव है, जहां पर प्राथमिक विद्यालय में वहां के अध्यापक द्वारा बच्चे को पीटने की शिकायत प्राप्त हुई थी. उसमें तत्काल प्रभाव से जो अध्यापक है उनको निलंबित कर दिया गया है. बच्चे के परिजन और गांव वालों के द्वारा संयुक्त रूप से एक तहरीर दी गई है. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.