Kannauj News: इत्र नगरी के नाम से जानी जाने वाली कन्नौज नगरी अपनी खुशबू के लिए पूरे देश के साथ विश्व में भी अपनी खास पहचान रखती है लेकिन साल 2021 को ये इत्र नगरी पीयूष जैन के नाम से देश में चर्चा में आ गई,दरअसल 27 दिसंबर 2021 को कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी और 197 करोड़ रुपए नकद के साथ 23 किलो सोना बरामद किया था जिसके बाद पूरे देश में इस रेड की चर्चा तेज हो गई थी,वहीं आज पीयूष जैन को 23 किलो सोना तस्करी मामले में बरी कर दिया है.


दरअसल, लंबे समय से इत्र कारोबारी पर मुकदमा चल रहा था जिसके बाद तस्करी के मामले में 23 किलो सोने को जब्त किया गया था. पीयूष जैन को स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने बरी कर दिया है, और पीयूष जैन ने 23 किलो सेना से अपनी दावेदारी भी छोड़  दी है. 56.86 लाख रुपए का शुल्क समन के आधार पर जमा किया है.
कोर्ट में चली जिरह के बाद पीयूष के अधिवक्ता चिन्मय पाठक ने बताया कि पीयूष के सोने की कीमत 11 करोड़ 37 लाख 35हजार का सोना कस्टम ने पकड़ा है, वहीं पीयूष की ओर से सभी शर्तों और कागजी कार्यवाही को पूरा किया गया जिसके बाद उसे दोष मुक्त करार दिया गया, वहीं उसके ऊपर लगे जीएसटी चोरी का मुकदमा अभी चलता रहेगा.


GST चोरी का चलता रहेगा मुकदमा
दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने पीयूष की ओर से शमनीय प्राधिकारी की शर्तों को पूरा करने के आधार पर दोषमुक्त करार दिया है. हालांकि जीएसटी चोरी का मुकदमा चलता रहेगा. पीयूष के अधिवक्ता चिन्मय पाठक ने बताया कि पीयूष का 11 करोड़ 37 लाख 35 हजार रुपये का 23 किलो सोना कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया था. पीयूष पर पेनाल्टी भी लगाई थी. पेनाल्टी जमा करने के बाद पीयूष ने लखनऊ में कस्टम कमिश्नर के यहां अपील दाखिल कर सोना रिलीज करने की मांग की थी. इसी बीच पीयूष ने मुख्य आयुक्त सीमा शुल्क (निवारक) प्रक्षेत्र पटना में अर्जी दी.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir News :अयोध्या में रामलला को अर्पित होगा दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा, एमपी के रीवा में बनकर हुआ तैयार