Kannauj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले के छिबरामऊ (Chhibramau) में एक सिपाही ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय परिसर में ड्यूटी के दौरान फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे (Deepak Dubey) ने बताया कि छिबरामऊ न्यायालय में तैनात सिपाही विष्णु रोज की तरह आज सुबह ड्यूटी करने के लिए छिबरामऊ तहसील कार्यालय पहुंचा, जहां उसने कुछ देर फोन पर बात की. 


पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि कुछ समय बाद उसका शव छिबरामऊ तहसील परिसर स्थित न्यायालय भवन के पीछे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला, इससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया.


दीपक दुबे ने बताया कि पुलिसकर्मियों की मदद से विष्णु के शव को नीचे उतरवाया गया और घटना की सूचना सिपाही के परिजनों को दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि विष्णु मूल रूप से मथुरा जिले का निवासी था और पांच महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. सिपाही विष्णु की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला कन्नौज (Kannauj) जिले के छिबरामऊ का है. जहां रोज की तरह ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सिपाही विष्णु मूल रूप से मथुरा (Mathura) का रहने वाला था और पांच महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस की मदद से सिपाही के शव को नीचे उतरवाया गया और घटना की सूचना परिजनों को दी गई. इसी के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. खुदकुशी के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. 


यह भी पढ़ें:-


Rishabh Pant Accident: देहरादून के अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर बड़ा अपडेट, जानिए एसपी ने क्या कहा?