Kannauj News: कन्नौज (Kannauj) में 21 नवम्बर को जालौन जिले के उरई में तैनात क्राइम ब्रांच प्रभारी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश कन्नौज पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने क्राइम ब्रांच प्रभारी पर हमला करने वाले तीन बदमाशों में से एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा बाकी 2 अन्य भागने में कामयाब हो गए. मामले का खुलासा करते हुए कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कईं टीम बनाई गई थी. पुलिस को आरोपियों के कई सीसीटीवी वीडियो मिले थे. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ठठिया थाना इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी प्रेम सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर फायर कर दिया. पुलिस की फायरिंग में तीन बदमाशों में से एक प्रेम सिंह गोली लगने से घायल हो गया. इसके बाद आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि 21 नवम्बर को देर शाम फिरोजाबाद निवासी तीनों बदमाश चोरी की कार लूटकर, कन्नौज में लूट करने की फिराक में थे. तभी जालौन जिले में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अवधेश कुमार जालौन से बदायूं एविडेंस के लिए जा रहे थे. 


पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार 
इंस्पेक्टर अवधेश कुमार जब जलालपुर इलाके के पास वह कार रोकर बाथरूम के लिए उतरे, तो तीनों बदमाशों ने इंस्पेक्टर पर तमंचों की बट से हमला कर घायल कर दिया और कार लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. फरार बदमाश डर के चलते इंस्पेक्टर की लूटी हुई कार को तिर्वा कोतवाली के फगुवा इलाके में छोड़कर फरार हो गए थे. ये बदमाश कार चोरी का काम करते है, इनपर कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार दोनों बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.  


यह भी पढ़ें:-


Khatauli Bypoll: क्या खतौली में बीजेपी प्लान में फंस गया सपा गठबंधन? BJP के इस नेता ने बढ़ाई 'टेंशन'