UP News: कानपुर के बाद कन्नौज जिले में भी जीका वायरस का पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अब अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है. कन्नौज जिले के आसपास सभी क्षेत्रों में भी अलर्ट हो गया है. कानपुर के आसपास के जिलों में पहले से ही अलर्ट जारी था, जिसके चलते कन्नौज जिले में लगातार बुखार के बढ़ रहे मरीजों की जांच उच्च स्तर पर करवाई जा रही थी. 


इस कड़ी में कन्नौज में बीते कुछ दिन पूर्व करीब 30 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें एक युवक के यूरिन में जीका वायरस होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा लगातार क्षेत्र में लोगों की सैंपलिंग कर रहा है. कन्नौज सीएमओ डॉ विनोद कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व 30 सैंपल बुखार से ग्रस्त रोगियों के भेजे गए थे, जिसमें से एक युवक के यूरिन में थोड़ा सेंड सेक्शन पाया गया है. युवक पूरी तरह से स्वस्थ है. वह कानपुर गया हुआ था. वहां से लौटा तो उसको खांसी बुखार और जुखाम की शिकायत हुई. कई दिनों बाद भी वह ठीक नहीं हुआ, जिसके बाद उसकी जांच भेजी गई जिसमें मामूली सा वायरस उसके यूरिन में पाया गया. फिलहाल, युवक को पूरी तरह से स्वास्थ्य की निगरानी में रखा गया है. बता दें कि इस तरह के वायरस से ग्रसित लोगों को कम से कम 3 हफ्ते रिकवर करने में लग जाते हैं. ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहने व उनके घर के अन्य सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. वहीं, सीएमओ विनोद कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर इस समय सावधानी बरतनी होगी. 


संक्रमित मरीज मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल


कन्नौज में जीका वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद गांव में दहशत का भी माहौल बन गया है. ग्रामीण अब इस परिवार से दूरी बनाने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जागरूकता फैला रही है कि जीका वायरस छूने से नहीं फैलता. यह मच्छर काटने से फैलता है. वहीं, पीड़ित की बेटी ने बताया कि जब से जीका वायरस की जानकारी हुई है, गांव के लोगों ने उसने दूरी बना ली है. उन्हें कोई नौकरी और अनाज नहीं दे रहा है. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अकेले होना क्या कांग्रेस की रणनीति है?


UP Election 2022: क्या कांग्रेस से होगा RLD का गठबंधन? जयंत चौधरी ने दिया बड़ा बयान