बारिश की वजह से लगातार नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, कन्नौज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं. 

Continues below advertisement

गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से कन्नौज के काशीपुर और मक्सीपुर गांव में बाढ़ की स्थिति है, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पानी गंगा नदी का है. यहां बाढ़ की वजह से स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. गांव वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

किसानों की फसल को हुआ नुकसान

वहीं बाढ़ की मार किसानों पर भी पड़ी है. बाढ़ की वजह से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है. वहीं बाढ़ का पानी बच्चों के लिए भी बनकर आया है, बच्चों को गर्मियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने रहने के जो इंतजाम किये हैं वह नाकाफी साबित हो रहे हैं. ग्रामीण सड़क किनारे टेंट लगाकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.

Continues below advertisement

ग्रामीणों ने बयां किया अपना दर्द

एबीपी न्यूज से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि, अभी 2-4 दिन पहले पानी कम हुआ तो थोड़ी राहत मिली थी. ग्रामीणों ने कहा कि, अब पानी की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि बाढ़ का स्तर वह खतरे का निशान पार कर चुका है. बाढ़ की वजह से कुछ पानी में पूरी तरह डूब चुके हैं. 

बाढ़ की वजह से हो रही काफी दिक्कत

एक अन्य महिला ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बाढ़ की स्थिति बयां की है. महिला ने बताया कि बाढ़ की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खाना-पीना बनाने में मुश्किल आती हैं. महिला ने बताया कि बाढ़ के कारण सारी फसल खराब हो गई है.

उन्होंने कहा कि, अब उनके सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. हालांकि बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से राशन-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.  ग्रामीणों ने यह भी कहा कि, बाढ़ की वजह से जंगली जानवरों से भी जान का खतरा बना हुआ है. सांप वगैरह से डर रहता है.