नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हमेशा ही अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी को चौंका देती हैं। 'जजमेंटल है क्या' के बाद कंगना रनौत अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। कंगना की आने वाली फिल्म 'धाकड़' की झलक तो हम पहले ही देख चुके हैं, इसके बाद वो अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ 'पंगा' में नजर आएंगी। इन दोनों फिल्मों के साथ कंगना रनौत आइकॉनिक एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन रहीं जयललिता की बायोपिक पर भी काम कर रही हैं।
खबरों की मानें, तो इस फिल्म में कंगना पर एक रेट्रो गाना फिल्माया जाएगा। इस गाने को फिल्म मेकर्स बहुत बड़े लेवल पर शूट करना चाहते हैं। इस रेट्रो सॉन्ग के लिए कंगना भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ले रही हैं। ये भी कहा जा रहा है कि इस रेट्रो गाने में 100 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स होंगे। कंगना इस गाने के लिए जमकर डांस प्रैक्टिस भी कर रही हैं।
वैसे तो कंगना अपनी लाजवाब एक्टिंग से हर किरदार में जान डाल देती हैं, लेकिन जयललिता के आइकॉनिक किरदार में उतरना कंगना के लिए भी आसान नहीं होगा, क्योंकि जयललिता जितनी बड़ी एक्ट्रेस थीं, उससे कहीं बड़ी राजनेता भी थीं। कंगना भी इस बात को अच्छी तरह समझती हैं, तभी तो इन दिनों वो जयललिता के जीवन के बारे में काफी रिसर्च कर रही हैं।
अब देखने वाली बात ये होगी कि जब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी, तो दर्शन इस फिल्म को कितना पसंद करेंगे और क्वीन कंगना इस आइकॉनिक किरदार के साथ कितना न्याय कर पाती हैं।
यह भी पढ़ें:
सुभाष घई की फिल्म में कई सालों बाद दिखेंगी राम लखन की जोड़ी फिल्म जर्सी के रीमेक में शाहिद कपूर के साथ ये एक्ट्रेस कर सकती रोमांस