Uttarakhand Assembly Election 2022: आजाद समाज पार्टी के उत्तराखंड के ज्वालापुर विधानसभा से प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर ने आज बीजेपी और बसपा के कार्यकर्ताओं को आजाद समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई. एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा आज जिनको आजाद समाज पार्टी ज्वाइन कराई है वे कई सालों से भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में पार्टी का कार्य कर रहे थे लेकिन पार्टी द्वारा इनके साथ छलावा किया जा रहा था. आज सैकड़ों की संख्या में इन कार्यकर्ताओं को आजाद समाज पार्टी में शामिल कर सभी का स्वागत किया गया.
कांग्रेस छोड़कर आए हैं एसपी सिंहबता दें एसपी सिंह इंजीनियर पिछले कई सालों से ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार थे लेकिन पार्टी द्वारा किसी और को प्रत्याशी बना दिया गया. इसे लेकर एसपी सिंह इंजीनियर ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. एसपी सिंह इंजीनियर का कहना है की ज्वालापुर विधानसभा की जनता मेरे साथ है और इस विधानसभा में बीजेपी के विधायक सुरेश राठौर द्वारा जनता के हित में कोई भी काम नहीं किया गया है.
क्या वादे किएएसपी सिंह ने कहा, यह धार क्षेत्र है इस क्षेत्र में ना तो कोई हॉस्पिटल बनाया गया है ना ही शिक्षा के संस्थान बनाए गए हैं. युवा बेरोजगार है और किसान परेशान हैं. मैं इस क्षेत्र में पिछले 5 सालों से ज्वालापुर विधानसभा की जनता के बीच में हूं. अगर मुझे जनता का आशीर्वाद मिलता है तो मैं इस क्षेत्र में सबसे पहले सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन से जोड़ने का कार्य करूंगा
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: जानिए- कौन हैं माविया अली जिनकी देवबंद से दावेदारी ने सपा में मचा दिया घमासान?