Basti News Today: डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल बुधवार (20 नवंबर) को बस्ती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. जगदंबिका पाल ने दावा किया कि उपचुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी भारी अंतर से जीतने वाली और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 

Continues below advertisement

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को अब एहसास हो चुका है कि वह उपचुनाव बुरी तरीके से हार रही है. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है और अखिलेश यादव इस गलतफहमी में है कि वह उपचुनाव में जीत हासिल कर लेंगे.

सपा के आरोपों को किया खारिजडुमरियागंज से तीन बार के सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "लोकसभा चुनाव में आरक्षण को मुद्दा बनाकर सपा ने भले ही ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर ली हो, मगर इस बार जनता को अपनी गलती का एहसास हो गया है और अब वह प्रायश्चित कर बीजेपी को भारी मतों से जिताने जा रही है." उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी का यह अनर्गल और मिथ्या आरोप है कि एक विशेष समुदाय के लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है."

Continues below advertisement

सांसद जगदंबिका पाल ने अखिलेश यादव के उस चिट्ठी में लिखी गई मांग को खारिज कर दिया, जिसमें चुनाव आयोग से बुर्का पहन कर आने वाली वोटरों को चेहरा दिखाने का अनुरोध किया गया था. उन्होंने कहा कि चुनाव की शुचिता को बरकरार रखने का काम भारत के चुनाव आयोग का है, इसलिए वोट देने आने वाले वोटरों का जब तक चेहरा नहीं देखा जाएगा तो यह कैसे कंफर्म होगा कि आईडी कार्ड में लगी फोटो वोटर की ही है. ऐसे में निर्वाचन आयोग चुनाव के निष्पक्षता को बरकरार रखने के लिए जो भी कदम उठा रहा है वह सही है.

JPC सदस्यों को कल मिलेगा जवाबजगदंबिका पाल ने वक्फ बोर्ड की जमीनों की जांच के लिए गठित संसदीय कमेटी की कारवाई को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों से जवाब मांगा गया था, जल्दी सभी सदस्यों की सलाह आ जाएगी. उसके बाद पूरी कमेटी बैठकर इस पर निर्णय लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "जेपीसी कमेटी के सदस्यों के जरिए उठाए गए सवालों का जवाब कल अल्पसंख्यक मंत्रालय देगा. उसके बाद जल्दी कमेटी किसी निर्णय पर पहुंच जाएगी." जगदंबिका पाल ने मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "जाकिर नायक अफवाह उड़ा रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इस बिल पर असहमति जताते हुए वोटिंग करें, जिससे यह बिल संसद में पास ना हो सके. सरकार वक्फ बोर्ड की जमीनों को अपने कब्जे में लेने की पूरी योजना बना रही है."  

तौकीर रजा- जाकिर नायक पर साधा निशानाजेपीसी कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, "सरकार वक्फ बोर्ड की जमीनों को बिल्कुल भी अपने कब्जे में नहीं लेगी और ऐसी अफवाह उड़ना पूरी तरीके से गलत है." उन्होंने आगे कहा, "तौकीर रजा और जाकिर नायक जैसे मुस्लिम धर्म गुरु अपील कर रहे हैं कि 50 लाख लोग जेपीसी के पोर्टल पर जाकर इस बिल को डिसएग्री कर दें तो या संसद में पास नहीं हो पाएगा.

डुमरियागंज से बीजेपी सांसद और जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने तौकीर रजा और जाकिर नायक पर निशाना साधते हुए कहा, "इस तरह के धर्मगुरु देश में नफरत, तनाव और दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे है." उन्होंने कहा, "कुछ मुस्लिम धर्मगुरु कहते हैं कि अगर हम सड़क पर आ गए तो इनकी रूह कांप जाएगी, उन्हें लगता है ऐसा कहने वाले लोग देश में अस्थिरता लाना चाहते हैं."

ये भी पढ़ें: यूपी की इस सीट पर फिर से होंगे विधानसभा के उपचुनाव? सपा की मांग से मची सियासी हलचल