Uttarakhand News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) शनिवार को हल्द्वानी (Haldwani) दौरे पर पहुंचे. महेंद्र भट्ट ने यहां पत्रकारों से बातचीत की और जोशीमठ (Joshimath) में हुए भू-धंसाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद अकल्पनीय है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में आपदाएं आती रहती हैं लेकिन जोशीमठ जो कि ऐतिहासिक शहर है वहां घरों में दरारें आना और जमीन धंस जाना बेहद अकल्पनीय है. 

महेंद्र  भट्ट ने कहा, 'सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी आज खुद जोशीमठ के दौरे पर हैं. इसके अलावा सरकार ने प्राथमिक स्तर पर जो भी जरूरी समझा, वह कदम उठाए हैं. जोशीमठ के लोगों के पुनर्वास के लिए भी सरकार कदम उठा रही है. इसके अलावा वहां चल रहे आसपास के निर्माण कार्यों को भी बंद कर दिया गया है और लोगों के रहने के लिए जीएमबीएन और बद्रीनाथ मंदिर समिति के सभी गेस्ट हाउस टेकओवर कर लिए गए हैं. इसके साथ ही सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पुनर्वास होने तक लोगों को किराया भी दिया जाएगा. सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ जोशीमठ के स्वरूप को बचाने के लिए काम कर रही है.' 

15 जनवरी से पहले मंडल अध्यक्ष हो जाएंगे घोषित

वहीं, बीजेपी मंडल स्तर पर अपने संगठन के विस्तार में जुटी हुई है. इसी क्रम में हल्द्वानी पहुंचे महेंद्र भट्ट ने कुमाऊं मंडल में बीजेपी के विभिन्न संगठनात्मक जिलों के मंडलों की समीक्षा की. उन्होंने साथ ही 15 जनवरी से पहले पूरे प्रदेश में बीजेपी के मंडलों के अध्यक्ष घोषित किए जाने की भी बात कही है. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि राज्य में संगठन विस्तार का काम तेजी के साथ चल रहा है. 

ये भी पढ़ें -

UP Politics: पीएम मोदी के इस फैसले की अखिलेश यादव ने खूब की तारीफ, अब रखी ये नई मांग