Chandauli News: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का एक्शन, अवैध कब्जे को जेसीबी लगाकर कराया ध्वस्त
Chandauli News: 'न्याय आपके द्वार अभियान' के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया ने जमीन पर अवैध कब्जे को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया. वहीं, कब्जा मुक्त हुए भूमि को नगर पंचायत द्वारा कब्जे में ले लिया.

Chandauli News: 'न्याय आपके द्वार अभियान' के तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया ने पिछले कई सालों से सवा बिस्वा रोड के किनारे जमीन पर अवैध कब्जे को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया. वहीं, कब्जा मुक्त हुए भूमि को नगर पंचायत चकिया द्वारा कब्जे में ले लिया. इस दौरान मौके पर चकिया थाने की पुलिस सहित बड़ी संख्या में राजस्व कर्मी मौजूद रहे. इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
दरअसल, चकिया तहसील में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा चलाए जा रहे 'न्याय आपके द्वार अभियान' के साथ एक बार फिर अतिक्रमणकारियों खिलाफ कार्रवाई की है. चकिया ब्लाक गेट के पास नगर पंचायत चकिया की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से झोपड़पट्टी लगाकर कब्जा करा लिया गया था. ब्लाक गेट के समीप सड़क से सटे दो परिवार पिछले कई वर्षों से झोपड़पट्टी बनाकर सवा विस्वा जमीन पर विधिवत टीनसेड़ लगाकर पूरी तरह से कब्जा कर लिए थे. राजस्व विभाग चकिया की माने तो उक्त ज़मीन की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रूपये की थी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
चकिया तहसील प्रशासन के बार-बार नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा बरकरार रखा, जिसपर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा राजस्व कर्मियों और पुलिस फोर्स के साथ चकिया ब्लाक गेट पर पहुंचे. जहां पर राजस्व कर्मियों ने जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया. जिसके बाद अतिक्रमण मुक्त भूमि को पुनः नगर पंचायत की टीम ने कब्जे में कर लिया. इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त भूमि पर नगर पंचायत चकिया द्वारा सार्वजनिक कार्य संपादित कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, गठबंधन की संभावना बढ़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















