Jim Corbett National Park: उत्तराखंड में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्रसिद्ध ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए आज यानी बुधवार से खुल गया है. ढिकाला जोन में जंगल की सुंदरता को देखने हर साल लाखों पर्यटक देश और विदेश से आते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साल 2019 में यहां आ चुके हैं.


5 महीने का इंतजार हुआ खत्म 
15 जून को बंद हुए ढिकाला जोन को लगभग 5 महीनों के बाद खोला गया है. पर्यटकों में यहां आकर घूमने की सबसे अधिक चाह रहती है. यहां रात्रि विश्राम के लिए पार्क प्रशासन ने फॉरेस्ट गेस्ट हाउस बनाए हैं जिनमें पर्यटक रात्रि विश्राम करते हैं.


पर्यटकों के लिए कई जगह गेस्ट हाउस बनाए गए हैं. जैसे- सुलतान, सर्प दुली, गेरल, खिनानोली वीआईपी गेस्ट हाउस और एम ढिकाला. इन सभी जोन में कुल मिलाकर 43 कमरे हैं. जहां पर्यटक जंगल सफारी करने के बाद रात्रि विश्राम कर सकते हैं. ये सभी कमरे कॉर्बेट पार्क की ऑनलाइन वेबसाइट से बुक किए जाते हैं. 


पर्यटकों ने तीन महीने पहले से की बुकिंग 
कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन का क्रेज इतना है कि इसके खुलने से 90 दिन पहले से यहां की बुकिंग शुरू हो जाती है. पर्यटक यहां आने के लिए सालभर पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं. पिछले दिनों यहां रात्रि विश्राम के लिए शुल्क भी बढ़ाया गया था, लेकिन इससे इसके चाहने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ा और इस बार भी कई लोगों ने पहले से ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.




ढिकाला पूरी तरह से फुल रहा है. यहां पर्यटकों के खाने पीने के लिए कुमाऊ मंडल विकास निगम एक केंटीन चलाता है जिसका शुल्क लगभग 450 रुपये प्रति व्यक्ति डाइट के हिसाब से लिया जाता है. इसके अलावा यहां एक और कैंटीन है जहां आपको चाय, मैगी, ब्रेड ऑमलेट आसानी से मिल जाएगा.


खूबसूरत वादियों मे खो जाते हैं पर्यटक 
कॉर्बेट पार्क आने के लिए आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसानी से मिल जाता है. यहां के लिए ट्रेन, बस, टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं. सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर एयरपोर्ट है जो यहां से लगभग 83 किमी दूर है. वहीं रेलवे स्टेशन मात्र कुछ ही दूरी पर है. बस अड्डा चंद कामों की दूरी पर है, लेकिन यहां आने पूर्व अपनी बुकिंग जरूर कन्फर्म कर लें वरना परेशानी हो सकती है.


कॉर्बेट पार्क में सबसे अधिक बाघ, हाथी अन्य जानवर ढिकाला जोन में ही पाए जाते हैं. यहां आपको आसानी से बाघ और हाथी के दीदार हो जाएंगे जिन्हें देखने लाखों पर्यटक आते हैं. यहां का लैंडस्केप भी शानदार है. रामगंगा नदी और यहां का खूबसूरत जंगल देखने के बाद कोई भी यहां की वादियों में खो सकता है.


ये भी पढ़ें: Subrata Roy Demise: 'सहाराश्री का जाना देश के लिए भावात्मक क्षति', सुब्रत रॉय के निधन पर अखिलेश यादव ने व्यक्त किया शोक