Jhansi News: झांसी पुलिस लाइन में सोमवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. फरियाद सुनाने आई सिपाही की पत्नी के बेटे को एसएसपी ने अपनी कुर्सी दे दी और 1 दिन का एसएसपी बना दिया. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही रविंद्र यादव की पत्नी एसएसपी ऑफिस में पति के उत्पीड़न की शिकायत करने आई थी. जिस दौरान उसके बच्चे ने एसएसपी की कुर्सी पर बैठने की जिद कर दी.


झांसी के गरौठा थाने में तैनात सिपाही रविंद्र यादव की शादी 2011 में हुई थी. उनका एक बेटा सूर्यांश हैं. बेटे के साथ पति के उत्पीड़न की शिकायत करने महिला एसएसपी शिव हरी मीणा से मिलने गई थी. इसी दौरान उनका बेटा एसएसपी की कुर्सी पर बैठने के लिए मचल गया.


जिसके बाद एसएसपी ने अपनी कुर्सी छोड़ कर उसे बैठाया और कहा कि आज तुम 1 दिन के एसएसपी हो. सिपाही रविंद्र की ओर से बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वह नंगे पैर ही एसएसपी की गाड़ी के पीछे दौड़ने लगी थी. पत्नी ने एसएसपी शिव हरि मीणा को बताया कि उसका पति रविंद्र घर के खर्च के लिए पैसे नहीं देता है. जिसके कारण विवाद होता रहता है. एसएसपी ने मामले की जांच महिला थानाध्यक्ष को सौंप दी है. महिला कई दिनों से पुलिस ऑफिस के चक्कर लगा रही थी. जांच का आश्वासन मिलने के बाद वह वापस घर चली गई. एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर 1 घंटे तक उसकी बात सुनी थी.


फिलहाल छोटे से बच्चे को एसएसपी बनाए जाने की खबर आग की तरह फैल गई. बच्चा एसएसपी की कुर्सी पाकर बहुत खुश था. काफी देर तक एसएसपी बच्चे को कुर्सी पर बैठा कर खड़े रहे. एसएसपी शिव हरी मीणा ने बच्चे के सिर पर हाथ फेरा और उसके पास छोटी सी कुर्सी पर बैठ गए.


इसे भी पढ़ेंः


Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- मैं लखनऊ का सेवक, यहां का यातायात सुधारने का है सपना


Primary Schools Reopening: कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुलेंगे स्कूल, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई


यह भी देखेंः