Jhansi News: पिटबुल के हमले के बाद झांसी नगर निगम सख्त, मालिक को दे दिए ये निर्देश
Jhansi News: यूपी के झांसी में एक महिला के ऊपर पिटबुल ने हमला कर दिया. जिसके बाद नगर निगम ने पिटबुल के मालिक को जल्द से जल्द सीमा क्षेत्र से हटाने के लिए कहा है.

उत्तर प्रदेश के झांसी नगर निगम ने एक पिटबुल कुत्ते को यहां अवैध रूप से घर में रखने वाले व्यक्ति को चेतावनी दी है और इसे तुरंत नगर निगम सीमा से बाहर हटाने के साथ शपथ पत्र देने का निर्देश दिया है.
हाल में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में सीपरी बाजार क्षेत्र की एक महिला पर पिटबुल कुत्ते के हमले का दावा किया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की टीम शुक्रवार शाम कुत्ते के मालिक और महिला दोनों के घर पहुंची.
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी ने क्या बताया?
नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने कोई शिकायत देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कुत्ते के मालिक को चेतावनी दी गई और निर्देश दिया गया कि वह पिटबुल को तुरंत नगर निगम सीमा से बाहर किसी फार्महाउस आदि में भेजे.
अधिकारी ने कहा कि महिला पूरी तरह स्वस्थ है. वहीं, कुत्ते के मालिक ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द से जल्द अपने पिटबुल को नगर निगम सीमा क्षेत्र से बाहर स्थित फार्महाउस में स्थानांतरित करेगा और इसके लिए शपथ पत्र भी सौंपेगा.
पशु चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से की अपील
पशु चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे प्रतिबंधित और खतरनाक नस्लों के कुत्ते न पालें, क्योंकि ये मालिक और आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं. इसलिए अधिकारी की तरफ से कुत्ते के मालिक को नगर निगम सीमा क्षेत्र से कुत्ते को हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि मार्च 2024 में केंद्र सरकार ने पालतू कुत्तों के काटने से रेबीज और बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्यों को पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवीलर और मास्टिफ सहित 23 प्रजातियों की बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया था कि पहले से पाले गए इन नस्लों के कुत्तों की नसबंदी कराई जाए ताकि उनका आगे प्रजनन न हो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























