Jhansi News: झांसी (Jhansi) में एक घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं जहां नशे में धुत एक सफाई कर्मचारी ने नर्सो के चेंजिंग रूम में जबरन घुसने और वीडियो बनाने की कोशिश की. सफाई कर्मचारी को बाहर धकेल दिया गया और वहां मौजूद तीन नर्सो ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. आरोपी कर्मचारी कुछ देर तक दरवाजा पीटता रहा और फिर चला गया. कर्मचारी उस कंपनी का है जिसे जिला अस्पताल की सफाई का काम आउटसोर्स किया गया है.


क्या है पूरा मामला?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और गंभीर होने के कारण इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपी कर्मचारी को पहले तब चेतावनी दी गई थी जब उसका शराब के नशे में नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. नर्सो ने बताया कि जब यह घटना हुई तब वह पूरी तरह से नशे में था और वह अंदर घुस गया. इसके बाद नर्सों ने सफाई कर्मचारी को बाहर धकेल दिया. इसके बाद कर्मचारी चेंजिंग रूम का दरवाजा बाहर से पीटता रहा और फिर बाद में चला गया.


घटना को लेकर जांच के आदेश 
बता दें कि इससे पहले भी सफाई कर्मचारी का शराब के नशे में नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद आरोपी कर्मचारी को चेतावनी दी गई थी. इसके बाद अब कर्मचारी ने नशे में धुत होकर नर्सों के चेंजिंग रूम में घुसने और साथ ही इनका वीडियो भी बनाने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि नर्सों ने कर्मचारी को बाहर धकेलकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद आरोपी बाहर दरवाजा खटखटाता रहा और थोड़ी देर बाद वहां से चला गया. अब इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें:-


दीपावली के दिन नेताजी की समाधि पर पहुंचे अखिलेश यादव, सैफई के लोगों के साथ मौजूद रहे परिवार के ये सदस्य