Jhansi News: झांसी के मिशन कंपाउंड में कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सामने ही पार्टी में दो फाड़ हो गई. कांग्रेस के नेता राजेंद्र यादव ने मंच पर कहा, "जो लोग चापलूसी और महिमा मंडल करते हैं, उनको ही मंच जगह और सम्मान दिया जाता है. मेरा सम्मान जिले के आला अधिकारी भी करते हैं लेकिन पार्टी में मेरा सम्मान नहीं है."

राजेंद्र यादव के विरोध में पलटवार करते हुए पूर्व पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि जो ये आरोप लगा रहे हैं वो जब कांग्रेस पार्टी जिले में प्रदर्शन करती है तो ये पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाठियां मारने के लिए कहते हैं. 

कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक का मामला बढ़ता देख प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ताओं को चेतावनी के साथ नसीहत देनी भी पड़ी. कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता कर रहे थे. वह एक-एक कर मंच पर बैठे नेताओं को बोलने के लिए आमंत्रित कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य से अपनी बात रखने के लिए कहा. वैसे ही कांग्रेस नेता राजेंद्र यादव ने बोलने की इच्छा जता दी. इस पर उन्हें माइक दे दिया गया.

कांग्रेस नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी, जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं. जब तक पार्टी में भी ऐसा नहीं होगा, तब तक संगठन सृजन की बात झूठ और फरेब है. आगे कहा पूर्व मंत्री प्रदीप जैन कार्यक्रम में जाते हैं तो पुराने साथियों को ले जाना भूल जाते हैं.

अजय राय बोले- मंच से नहीं होनी चाहिये ऐसी बातेंइसके बाद पूर्व पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदीप जैन पार्टी से लोगों को जोड़ रहे हैं. जो आरोप लगा रहे हैं वो पुलिस से कहते हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डंडा मारो. इस पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीच में हस्तक्षेप किया. उन्होंने कहा कि मंच पर सर्वसमाज के लोगों को जगह दी गई है. सार्वजनिक मंच से ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए. कहा कि वह खुद जिलाध्यक्ष को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर लाए हैं. उन्होंने कहा कि आपस में मत लड़ो. हमें भाजपा और भ्रष्टाचार से लड़ना है.

ये भी पढ़ें: Watch: वंदे भारत एक्सप्रेस में बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा के गुर्गों ने यात्री को पीटा, ट्रेन का वीडियो आया सामने