✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

झांसी: रिटायर्ड रेलकमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव बक्से में जलाया, पत्नी-बेटे के साथ अंजाम दी वारदात

Advertisement
पुष्पेंद्र कुमार   |  धीरज गुप्ता   |  18 Jan 2026 03:58 PM (IST)

UP News: झांसी में रिटायर्ड रेलकर्मी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक

नीले ड्रम की तमाम चर्चाओं के बाद झांसी में प्रेमिका की हत्या कर नीले बक्से में जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या की वजह प्रेमिका द्वारा रुपयों की अवैध डिमांड बताई जा रही है. हत्या का आरोप रिटायर्ड रेलकर्मी व उसके बेटे और पत्नी पर लगा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, देर रात एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगों के कहने पर वह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बृम्ह नगर इलाके से एक नीला बक्सा लेकर आया है, जिसमें से बदबू आ रही है और मामला कुछ संदिग्ध है. सूचना पर पुलिस कोतवाली क्षेत्र के रिटायर्ड रेलकर्मी राम सिंह के मकान पर पहुंची और बक्से में लगे ताले को तुड़वाकर खोला तो उसमें कुछ हड्डियां व शव के जले टुकड़े बरामद हुए.

Continues below advertisement

रेलवे से रिटायर्ड है आरोपी

रामसिंह के बेटे नितिन से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसके पिता रामसिंह रेलवे से रिटायर्ड हैं और वह सीपरी बाजार के ब्रह्म नगर में किराए से रहते हैं. उनके साथ प्रीति नाम की एक महिला भी कुछ वर्षों से रह रही थी. यह बक्सा वह पिता के मकान से उठाकर लाया है.

एक हफ्ते पहले हत्या कर बक्से में जलाया था शव

बताया गया है कि रेलकर्मी व उसके बेटे ने प्रीति की एक सप्ताह पहले हत्या कर शव को बक्से में रखकर जला दिया, और इसी बीच जले शव की राख को बोरियों में भरकर में ठिकाने लगा दिया. इसके बाद बक्से को अपने दूसरे घर भेजा तो टैक्सी ड्राइवर की सजगता से राज खुल गया.

Continues below advertisement

प्रेमिका से तंग आकर की हत्या

एसपी सिटी प्रीति सिंह के अनुसार आरोपी रेलकर्मी की पत्नी गीता ने पूछताछ में बताया कि वह रामसिंह की दूसरी पत्नी है. रामसिंह कुछ समय से प्रीति नाम की महिला को तीसरी पत्नी के रूप में किराये के मकान में रखे थे. यह महिला पति से रुपयों की नाजायज मांग कर रही थी, इसी से तंग आकर उसके पति ने प्रीति की हत्या कर दी है. पुलिस ने बक्से में मिली हड्डियों व अवशेष को फॉरेन्सिक जांच के लिए कब्जे में ले लिया है. मृतका प्रीति के पूर्व पति की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Published at: 18 Jan 2026 03:48 PM (IST)
Tags: UP NEWS Jhansi News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • झांसी: रिटायर्ड रेलकमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव बक्से में जलाया, पत्नी-बेटे के साथ अंजाम दी वारदात
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.