Jhansi Crime News: यूपी के झांसी में एक व्यापारी का कुछ अपहर्ता तमंचे की नोक पर ट्रैक्टर में डालकर अपहरण कर ले गये. पुलिस की घेराबंदी के दबाव में अपहृत व्यापारी लगभग 20 घंटे बाद छूटकर निकल भागा. लेकिन घटना में सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई कि इस कांड का मास्टर माइंड सेना का जवान निकला. पुलिस ने जवान सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया.
बताया जाता है कि माधव गुप्ता की रक्सा में दुकान है. 14 अप्रैल को रात लगभग साढ़े आठ बजे माधव बाइक से दुकान से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में एक ट्रैक्टर सामने आ गया और उसमें से उतरे लोगों ने तमंचे के बल पर उसे पकड़कर ट्रैक्टर में बैठा लिया. देर रात उसी के फोन से डेढ़ करोड़ रूपये फिरौती मांगी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और घेराबंदी की.
संभल: BJP नेता के भाई की फैक्ट्री में कटती थी चोरी की गाड़ियां, 100 से अधिक के सबूत मिले
इन्हें किया गिरफ्तारसुबह चिरगांव थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने ट्रैक्टर को संदिग्ध देख पुलिस को खबर दी, तभी मौका पाकर अपहृत माधव भाग निकला. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का पीछा किया, लेकिन वह जंगलों में चकमा देते रहे. रविवार को पुलिस ने सेना के जवान घनेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पट्टी कुम्हर्रा चिरगांव झांसी को पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मनेन्द्र सिंह, कमलेश पाल, शशिकांत पाल व सूरज अहिरवार को भी गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सेना का जवान घनेन्द्र प्रताप सिंह पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में हेड क्वार्टर ब्रिगेड 942 DRDO में गनर के पद पर तैनात है. हाल ही में वह छुट्टी पर घर आया था. उसने अपनी बहन की शादी में लगभग 25 लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे चुकाने के लिए उसने अपहरण को अंजाम दिया था.(झांसी से पुष्पेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)