Jhansi News: यूपी के झांसी में रेलवे कर्मचारी (Railway Employee) की पत्नी की मौत (Death) हो गई. पत्नी के भाई ने ससुराल वालों पर छत से फेंककर हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया है. उनका कहना कि शादी के बाद जीजा की रेलवे में जॉब लगी. इसके बाद ससुराल वाले 20 लाख रुपए और कार की डिमांड कर रहे थे और नहीं देने पर दूसरी जगह शादी करने की धमकी दे रहे थे. ससुराल वालों ने ही बहन को छत फेंका है. पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

6 साल पहले हुई थी शादीग्वालियर के गोले के मंदिर निवासी दिलीप सिंह यादव ने बताया कि बहन आरती यादव उर्फ अराध्या (26) की शादी 9 दिसंबर 2016 को झांसी के ग्वालटोली निवासी विवेक यादव उर्फ वीरू से हुई थी. वीरू के पिता विजय यादव रेलवे में कर्मचारी थे. तीन साल तक सब ठीक चला. बीमारी से विजय यादव की मौत हो गई. पिता की जगह वीरु को नौकरी मिल गई. फिलहाल विवेक रेलवे वर्कशॉप में काम करता है.नौकरी लगने के बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे और बहन का उत्पीड़न करने लगे.

2021 में महिला थाना में दी थी शिकायतदिलीप का कहना है कि “ससुराल वाले 20 लाख कैश और कार की डिमांड कर रहे थे. नहीं देने पर विवेक की दूसरी जगह शादी करने की धमकी देते थे. उत्पीड़न से परेशान होकर 2021 में ग्वालियर के महिला थाना में शिकायत दी थी. तब समझौता हो गया था और ससुराल वाले बहन को लेकर झांसी आ गए. इसके बाद फिर उत्पीड़न करने लगे थे. बहन की सवा साल की एक बेटी शिवाग्या है.”

रातभर झूठ बोलते रहे ससुराल वालेमां शकुंतला ने बताया कि “कल शाम करीब 7 बजे बेटी आरती को फोन लगाया तो वह उदास थी. बेटी बोल रही थी कि ससुराल वाले उल्टा-सीधा बोल रहे हैं. मुझे ले जाना. फिर रात 11:30 बजे दामाद ने फोन लगाकर बताया कि आरती छत से गिर गई. झांसी मेडिकल कॉलेज आ जाओ. रात 1:30 बजे हम लोग झांसी पहुंचे तो फोन नहीं उठाया और नंबर बंद कर लिए. रातभर हम भटकते रहे. फिर पुलिस को कॉल किया और पुलिस के साथ ससुराल पहुंचे. वहां गली में खून पड़ा था. दामाद-सास सब फरार थे.”.

झांसी के एसपी सिटी राधेश्याम राय ने मीडिया को बताया कि ग्वालियर के राम सिंह यादव ने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी है कि उनकी बेटी आरती यादव का विवाह विवेक नाम के लड़के से 6 वर्ष पूर्व हुआ था. ये लोग दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. इसी कारण कल रात डेढ़ बजे के आसपास उन्हें फोन आया कि उनकी बेरटी रात छत से गिर गई थी. उन्होंने आगे बताया कि मृतका के पिता ने तहरीर में बताया कि उन्हें शक है कि मेरी बेटी छत से नहीं गिरी है बल्कि छत से धक्का दे दिया गया है. उनकी इस सूचना पर दहेज मृत्यु का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें -

UP Politics: 'कुत्तों के भौंकने से हाथी अपनी चाल नहीं बदलती' स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान