प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखने के लिए जेवर पहुंचेंगे. इसके बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी आएगी. एबीपी गंगा की टीम उस जगह भी पहुंची जहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखेंगे. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे हवाई अड्डे की आधारशिला


प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर हैं. और उम्मीद है कि कुछ ही देर में यह तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. प्रधानमंत्री के भूमि पूजन को लेकर रनवे का एक मॉडल तैयार किया गया है. इस पर एक हवाई जहाज टेकऑफ करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी काफी खूबसूरत तरीके से लिखा गया है ताकि लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सके. 


जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह की तैयारियां मनमोहक हैं. इसे देखने वालों का तांता भी लगा हुआ है. इस कार्यक्रम को खूबसूरत और भव्य बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए गए हैं. 


रनवे का मॉडल लुभा रहा है लोगों को 


रनवे का मॉडल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं और इसे देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिरकार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे कैसा होगा. और आप भी इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भूमि पूजन व शिलान्यास को लेकर किस तरह की तैयारी की गई हैं.


UP Election 2022: प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- जेवर के किसानों को क्यों नहीं मिला मुआवजा


जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण 13 सौ हेक्टेयर पर बनेगा. पहला चरण 3 साल में बनकर तैयार होगा. इसके निर्माण पर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. इसके तैयार हो जाने के बाद हर साल 1 करोड़ 20 लाख यात्री यात्रा कर सकेंगे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जर्मनी की एक कंपनी बनवाएगी. दिल्ली एनसीआर में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद ये दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. 


बन जाने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. इसके साथ ही दिल्ली देश का ऐसा पहला शहर बन जाएगी, जहां 70 किमी की रेंज में 3 हवाई अड्डे होंगे. इनमें से दो हवाई अड्डे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. दिल्ली और जेवर के अलावा तीसरा एयरपोर्ट गाजियाबाद का हिंडन है.वहां से केवल घरेलू उड़ान होती है. 


Jewar Film City: जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी की सभी अचड़नें खत्म, अब आई है ये खबर