Continues below advertisement


मुजफ्फरनगर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री जयंत चौधरी का दौरा किसानों और ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. सबसे पहले रालोद चीफ जयंत चौधरी ने वैष्णो देवी यात्रा के दौरान लैंडस्लाइड में जान गंवाने वाले कार्तिक के परिवार से मुलाकात की और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुजफ्फरनगर में जयंत चौधरी ने ऐसा बयान दिया जिससे यूपी की सियासी हलचल तेज हो गई है.


जयंत चौधरी ने सावटू गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. इस दौरान, ग्रामीणों ने उनका फूलों से स्वागत किया. इस दौरान मंच पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने किसानों की नाराजगी को लेकर बयान दिया. जयंत चौधरी ने कहा नजर है मुजफ्फरनगर के खेत-खलियान पर, यह टिप्पणी उन्होंने किसानों के मुद्दों पर की. इसके साथ ही जयंत चौधरी ने कहा किसानी और मजदूरी करने वालों पर नजर है.


ज्यादा कुछ नहीं कह सकता कुछ बंदिश हैं- जयंत चौधरी


उन्होंने कहा कि लोकदल का मुख्य उद्देश्य किसानों और मजदूरों की भलाई है. यह लोकदल का एजेंडा और यही मतदाता है, किसानों द्वारा सोसाइटी से मिल रहे यूरिया पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए जयंत चौधरी ने कहा, "इशारा कर दिया है, पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता कुछ बंदिश है. मैं जो कुछ हूं, आपके लिए हूं, सीधी दो टूक बात है, जब आप कह दोगे, जैसा आपको लगेगा वैसा निर्णय लूंगा. जयंत ने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों के सवालों का उचित समाधान किया जाएगा.


किसानों की परेशानियों का समाधान लोकदल की प्राथमिकता- जयंत चौधरी


रालोद चीफ जयंत चौधरी का यह दौरा किसान समुदाय के बीच काफी चर्चा में रहा. उन्होंने किसानों के बीच नाराजगी के मुद्दे पर अपनी बात रखी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी परेशानियों का समाधान लोकदल की प्राथमिकता है.


'पहले इस्तेमाल करें, फिर बर्बाद करें', अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी किसी की सगी नहीं