Jaunpur News: यूपी के जौनपुर (Jaunpur) में शुक्रवार रात अंडे की दुकान पर शुरू हुई मामूली बहस में दो युवकों को चाकू से गोद दिया गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. ये घटना यहां के गौराबादशाहपुर (Gaurabadshahpur) थानांतर्गत धर्मापुर (Dharmapur) की है. गांववालों ने चाकू मारने वाले आरोपी को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस वारदात के बाद हालात इतने खराब हो गए कि गुस्साए लोगों ने एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया और सीओ केराकत के वाहन समेत कई गाड़ियों को तोड़ दिया. इस हंगामे में एसओ सरायख्वाजा भी ज़ख्मी होकर अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) और एसपी अजय साहनी (Ajay Sahni) भी पहुंच गए. इलाके में अब भी तनाव का माहौल है. 


मामूली सी बात पर दो युवकों को मारा चाकू
दरअसल गौराबादशाहपुर थानांतर्गत धर्मापुर ठकुरची निवासी बादल यादव पहलवानी का अभ्यास करता था.. शुक्रवार रात वह अपने दोस्त अंकित यादव के साथ धर्मापुर बाजार स्थित अंडे की दुकान पर पहुंचा था. जहां गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के शिवम राय उर्फ गोलू से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी बात से तैश में आये शिवम ने अंडे की दुकान से चाकू उठाकर बादल के पेट में कई बार चाकू घोंप दिया. इसके बाद उसने अंकित के भी पेट और पीठ में कई जगह चाकू घोंप कर लहूलुहान कर दिया.


Mathura News: खुशियों के बीच पसरा मातम, शादी में जा रहे 7 लोगों की यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत 


घटना के बाद इलाके में तनाव


भरे बाजार में चाकूबाजी की घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. वहीं दूसरी तरफ किसी तरह घायल बादल और अंकित को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बादल को मृत घोषित कर दिया जबकि अंकित को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. बादल की मौत की खबर सुनकर गांववालों भड़क उठे और उन्होंने जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग स्थित प्रसाद तिराहे के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसी दौरान उन्होंने एक सरकारी एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया. 


कई थानों की पुलिस फोर्स की गई तैनात


इलाके के हालत खराब होते देख गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष और सीओ केराकत शुभम तोदी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन गुस्साए गांववालों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. जिसके बाद हालात को संभालने के लिए 10 थानों से फोर्स, पीएसी, क्यूआरटी और एसओजी टीम को बुलाया गया. पुलिस ने धर्मापुर ग्राम प्रधान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल हालात काबू में हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Noida News: पहले मिलने को बुलाया, फिर ले गई OYO रूम, अश्लील वीडियो बनाकर मांगी रंगदारी, 3 गिरफ्तार