UP News: जौनपुर (Jaunpur) के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र (Badlapur Assembly के लोगों के लिए खुशखबरी है. यहां के विधायक ने नौ बाजारों को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है. विधायक रमेश चंद्र मिश्रा (Ramesh Chandra Mishra) ने उन बाजारों की सूची मुख्य विकास अधिकारी को भेज दी है जिन्हें विकसित किया जाएगा. इस कदम से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे. बीजेपी विधायक की पहल पर विपक्षी पार्टी सुभासपा ने कहा कि गांवों को भी इस तरह स्मार्ट बनाया जाना चाहिए.


इन नौ बाजारों की बनाई गई सूची


इन बाजारों को बाथरूम, सामुदायिक शौचालय, इंटरलॉकिंग, सोलर लाइट, सड़क के दोनों किनारों पर रेलिंग, यात्री प्रतीक्षालय और स्पीड ब्रेकर सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. जिन बाजारों को चिह्नित किया गया है उनमें बदलापुर के सिंगरामऊ, घनश्यामपुर तियरा, कुशहा, लेदुका, धनियामऊ, दिलशादपुर, कोल्हुआ, सवंशा, डेल्हूपुर, केवटली और नाहरपुर बाजार शामिल हैं. विधायक रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि स्मार्ट बाजार बनने से जहां बाजार वासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी. वहीं क्षेत्र का सर्वांगीण विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीडीओ को पत्र जारी कर दिया गया है.


UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव में अखिलेश यादव के सामने कई चुनौतियां, ओम प्रकाश राजभर बना रहे ये दबाव


विपक्षी पार्टी सुभासपा के विधायक ने रखी यह मांग


वहीं, जिला प्रशासन की ओर से बदलापुर ही नहीं जिले के करीब 75 से 80 प्रतिशत बाजारों को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. सीडीओ अनुपम मिश्रा ने बताया कि इन बाजारों को विकसित करने के लिए नगर निकाय और विधायक निधि के भी पैसे लगाए जाएंगे. सत्तारूढ़ बीजेपी विधायक की इस पहल पर अब विपक्ष सुभासपा के जाफराबाद से विधायक जगदीस नारायण का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि गांव को भी इसी तरह से विकसित किया जाना चाहिए. इसके लिए विधायक को अपनी निधि से इन्हें स्मार्ट बनाया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें -


Mahoba News: महोबा जिला अस्पताल में लापरवाही की हद, चींटियों के काटने से नवजात की मौत